scorecardresearch
 

पर्दे पर दिखाई जाएगी 'ट्रैजिडी क्वीन' मीना कुमारी की कहानी

'ट्रैजिडी क्वीन' मीना कुमारी की जिंदगी पर एक फिल्म बन रही है जिसे विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं...

Advertisement
X
मीना कुमारी
मीना कुमारी

Advertisement

हिंदी फिल्मों की 'ट्रैजिडी क्वीन' कही जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी की जिंदगी पर एक फिल्म बनने वाली है. यह फिल्म विनोद मेहता की किताब 'मीना कुमारी: द क्लासिक बॉयोग्राफी' पर फिल्माई जाएगी.

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक विक्रम मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस अबुनदंतिया एंटरटेनमेंट ने सुनील बोहरा से इसके राइट्स खरीद लिए हैं और जल्द ही वह यह फिल्म प्रोड्यूस करेंगे.

विक्रम ने बताया कि मुझे खुशी है कि हम हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक एक्ट्रेस पर एक फिल्म बना रहे हैं. हम पूरी जिम्मेदारी से यह फिल्म बनाएंगे. बता दें कि इससे पहले ऐसी खबरें थी कि मीना कुमारी के रोल के लिए कंगना रनोट से बातचीत चल रही है. लेकिन अब विक्रम ने बताया है कि डायरेक्टर और एक्ट्रेस दोनों के ही नाम अभी तय होना बाकी हैं.

Advertisement

बता दें कि फिल्‍मी दुनिया की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी ने 31 मार्च 1972 को दुनिया को अलविदा कहा था. उन्‍हें गए चार दशक से भी ज्‍यादा हो चुके हैं, पर उनके द्वारा बनाया गया मुकाम अब तक कोई और छू नहीं सका है. उनकी बायोग्राफी उनकी मौत के करीब सात महीने बाद आई थी.

Advertisement
Advertisement