'पद्मावती' के सेट पर एक भयानक घटना घट गई है. सेट पर फिल्म के पेंटर की मौत हो गई है.
मिड डे की खबर की माने तो सेट पर एक मकबरे को पेंट करते समय पेंटर मुकेश डाकिया की मौत हो गई है. सूत्रों के मुताबिक मुकेश 5 फीट की ऊंचाई से गिर गए. उनके सिर पर भयानक चोट लगी थी. उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
इस बायोपिक में एकसाथ नजर आएंगे प्रियंका और भंसाली
डीसीपी किरण कुमार ने कहा, 'हमने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट फाइल कर ली है. हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो ऊंचाई से कैसे गिरे. अगर सुरक्षा की अनदेखी की गई है तो हम कड़ी कार्यवाही करेंगे.'
भंसाली प्रोडक्शन के सीईओ शोभा संत ने कहा, 'यह घटना बहुत दुखद है. हम कार्यवाही में अपना पूरा सहयोग देंगे. दुख की घड़ी में हम मुकेश के परिवार के साथ हैं.'
बते दें कि ये फिल्म अगले साल नवंबर में रिलीज होगी.