scorecardresearch
 

अनुपम खेर की शॉर्ट फिल्‍म 'आई वेन्‍ट शॉपिंग फॉर रॉबर्ट डी नीरो' का ट्रेलर लॉन्‍च

अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फिल्‍म 'आई वेन्‍ट शॉपिंग फॉर रॉबर्ट डी नीरो' का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है. यह फिल्‍म 29 मिनट की है. फिल्‍म का निर्माण एक्‍टर प्रीपेयर्स फॉर मुंबई के बैनर तले हुआ है.

Advertisement
X
आई वेन्‍ट शॉपिंग फॉर रॉबर्ट डी नीरो का एक सीन
आई वेन्‍ट शॉपिंग फॉर रॉबर्ट डी नीरो का एक सीन

अनुपम खेर द्वारा निर्देशित फिल्‍म 'आई वेन्‍ट शॉपिंग फॉर रॉबर्ट डी नीरो' का ट्रेलर लॉन्‍च कर दिया गया है. यह फिल्‍म 29 मिनट की है. फिल्‍म का निर्माण एक्‍टर प्रीपेयर्स फॉर मुंबई के बैनर तले हुआ है.

Advertisement

अनुपम खेर ने फिल्‍म का ट्रेलर अपने ट्विटर पर लॉन्‍च किया.

फिल्‍म में यामिनी क्षीरसागर मुख्‍य भूमिका में है. यामिनी फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट राइटर भी हैं. रिमल अरोड़ा ने उस लड़की का किरदार निभाया है, जो रॉबर्ट डी नीरो के लिए शॉपिंग करने निकलती है. रिमल वास्‍तव में अनुपम खेर के शूटिंग में निकलने से पहले रॉबर्ट डी नीरो को गिफ्ट देने के लिए जाती है. अनुपम खेर इसकी जानकारी लगातार ट्वीट कर फैन्‍स के साथ शेयर कर रहे हैं.

फिल्‍म में दो लड़कियों की कहानी है, जो एक दूसरे से अचानक मिलती हैं और नीरो के लिए तोहफा खरीदने निकलती हैं और उनकी जिंदगी किस तरह से बदल जाती है. IIFA के दूसरे दिन फिल्‍म का प्रीमियर होगा.

Advertisement

अनुपम खेर ने कहा, 'फ्लोरिडा के टैम्‍पा बे में इस शॉर्ट फिल्‍म का वर्ल्‍ड प्रीमियर होगा और इसी के साथ लघु फिल्‍मों की महत्ता भी दुनिया के सामने होगी. यह फिल्‍म अमेरिकन लेजेंड रॉबर्ट डी नीरो को समर्पित है.'

ट्रेलर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement