scorecardresearch
 

मधुर भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज

मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में फिल्म की पांचों हसीनाएं नजर आ रही हैं. ट्रेलर में ग्लैमर का भरपूर छौंक है और मधुर भंडारकर स्टाइल एंटरटेनमेंट भी.

Advertisement
X
फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का पोस्टर
फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का पोस्टर

मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में फिल्म की पांचों हसीनाएं नजर आ रही हैं. ये पांचों इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना करियर शुरू कर रही हैं. ट्रेलर में ग्लैमर का भरपूर छौंक है और मधुर भंडारकर स्टाइल एंटरटेनमेंट भी.

Advertisement

फिल्म की कहानी पांच युवा मॉडल्स की है जो पॉपुलर कैलेंडर पर नजर आने के बाद सुर्खियों में आ जाती हैं. ट्रेलर हमें फैशन इंडस्ट्री के खूबसूरत और बदसूरत दोनों ही चेहरों से रू-ब-रू कराता है. फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी.

फिल्म में परोमा घोष, नाजनीन मलिक, नंदिता मेनन, शेरन पिंटो और मयूरी चौहान नाम की पांच मॉडल्स की दास्तान है , जो कई तरह के अनुभव हासिल करती है. फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है और संगीता अहीर ने प्रोड्यूस किया है.

देखें ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement