'अजहर' के बाद इमरान हाशमी 'राज' सीरीज की चौथी फिल्म 'राज रीबूट' लेकर आ रहे हैं. इसके पहले इमरान 'राज 2' और 'राज 3' में नजर आए थे.
16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया. यह ट्रेलर हमें निराश करता है. हॉरर सीरीज होने के बावजूद ट्रेलर में कहीं हॉरर नहीं दिखा. अगले महीने रिलीज होने वाली इस फिल्म के लिए लोगों में कोई क्रेज नहीं है. इसमें इमरान के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं है.
ट्रेलर से पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी वही घिसी पिटी है. हॉन्टेड हाउस की कहानी अब पुरानी हो चुकी है. फिल्म की हीरोईन कृति खरबंदा हैं, जिनकी शादी गौरव अरोड़ा से हुई है. दोनों शादी के बाद रोमानिया रहने जाते हैं. जिस घर में वो रहते हैं वहां कोई भूत कृति को डराता है. ट्रेलर देख कर तो यही लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाएगी.
इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं. मुकेश भट्ट और भूषण कुमार ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
देखें ट्रेलर...