बॉलीवुड किंग खान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म 'डिअर जिंदगी' है मगर सुर्खियों में 'रईस' भी छाई हुई है. बादशाह की फिल्म 'रईस' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने ऐलान किया है कि 48 घंटों में 'रईस' के ट्रेलर की पूरी जानकारी दे दी जाएगी.
कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि शाहरुख के बर्थडे पर इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अब खबर आ रही है कि अगले 48 घंटों में पता चल जाएगा कि 'रईस' का ट्रेलर कब, कहां लॉन्च किया जाएगा. कुछ दिन पहले शाहरुख ने बताया था कि 'ट्रेलर एडिट होकर तैयार हैं. सेंसर की ओर से हरी झंडी भी मिल गई है मगर तकनीकी रूप से बेहतर करने की कोशिश की जा रही है और ट्रेलर पर काम किया जा रहा है.
फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने ट्वीट किया, 'फिल्म 'रईस' के ट्रेलर लॉन्च की जगह और तारीख का 48 घंटे में ऐलान हो जाएगा.'
#RaeesTrailer date time place official announcement coming soon.. stay tuned for next 48 hours..luv
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) November 23, 2016
इस ट्वीट के बाद से ट्विटर पर “Raees Trailer Coming Soon” ट्रेंड करने लग गया है.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि शाहरुख ने प्लान किया है कि 'रईस' का ट्रेलर 'डियर जिंदगी' के प्रिंट्स के साथ अटैच किया जाएगा और 'डियर जिंदगी' की रिलीज 25 नंवबर के एक-दो दिन पहले रखे इवेंट में फिल्म 'रईस' का ट्रेलर लॉन्च होगा. 'रईस' अगले साल 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.