सनी लियोन की फिल्म ‘जैकपॉट’ 13 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में सनी लियोन के साथ नसीरउद्दीन शाह और सचिन जोशी जैसे कलाकार हैं. निर्देशक कैजाद गुस्ताद की इस फिल्म में सनी लियोन ने बड़े ही मादक सीन दिए हैं.
जैकपॉट के ट्रेलर में कभी सनी लियोन दौड़ती हुई तो कभी मोहक डांस करते हुए नजर आ रही हैं. सनी की अदाएं उनके प्रशंसक फिल्म ‘जिस्म-2’ में पहले ही देख चुके हैं. इसके अलावा फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में उनके आयटम नंबर ने भी खूब धूम मचायी थी.
फिल्म के डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद इससे पहले ‘बॉम्बे बॉयज’ और कैटरीना कैफ के साथ ‘बूम’ जैसी फिल्म बना चुके हैं. हालांकि कैजाद एक बहुत ही अमीर घर में पैदा हुए थे लेकिन उन्होंने पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय और बारटेंडर जैसे काम किए हैं.
सनी लियोन फिल्म में स्ट्रिप करते हुए भी दिखायी देंगी. देखिए फिल्म का ट्रेलर.