scorecardresearch
 

अनुराग कश्‍यप की बिजली चोरी पर बनी फिल्‍म 'कटियाबाज' का ट्रेलर लॉन्च

अपनी अनकन्वेन्शनल सिनेमा के लिए मशहूर फैन्‍टम प्रोडक्‍शन ने हाल ही में 'क्‍वीन' और 'हंसी तो फंसी' जैसी हिट फिल्‍में दी हैं. अब ये प्रोड्क्‍शन हाऊस डॉक्यूमेंट्री फिल्‍मों की लीक में पर्दे पर ला रहा है 'कटियाबाज'.

Advertisement
X
अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म कटियाबाज
अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म कटियाबाज

अपनी अनकन्वेन्शनल सिनेमा के लिए मशहूर फैन्‍टम प्रोडक्‍शन ने हाल ही में 'क्‍वीन' और 'हंसी तो फंसी' जैसी हिट फिल्‍में दी हैं. अब ये प्रोड्क्‍शन हाऊस डॉक्यूमेंट्री फिल्‍मों की लीक में पर्दे पर ला रहा है 'कटियाबाज'.

Advertisement

निर्माता और निर्देशक के तौर पर अनुराग कश्‍यप ने फिल्‍म 'द वर्ल्ड बिफोर हर' और 'सुपरमैन ऑफ मालेगांव' जैसी जबरदस्‍त डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍में अकेले ही बनाई हैं पर फैन्‍टम प्रोड्क्‍शन के साथ यह इनकी पहली फिल्‍म है.

कटियाबाज बिजली की चोरी के ऊपर फिलमायी गई कानपुर की कहानी है. अभी तक कई फिल्‍म फे‍स्टिवल में इसे दिखाया जा चुका है, और दर्शकों की वाहवाही के साथ-साथ इस फिल्‍म ने कई अवार्ड भी जीते हैं.

तमाम‍ आलोचकों की उम्‍मीदों पर खरे उतरने के बाद निर्माता दीप्ति कक्‍कड़ और फ‍हद मुस्‍तफा भारत में इस फिल्‍म को 22 अगस्‍त को रिलीज कर रहे हैं. फिल्‍म के ट्रेलर का यूट्यूब पर रिलीज होने का पहला दिन ही है और दर्शकों से इसे काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्स मिल रहा है.

देखिए कटियाबाज का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement