कई फिल्म फेस्टिवल में लोगों का दिल जीतने के बाद सुलेमानी कीड़ा फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म का डायरेक्शन अमित मसूरकर ने किया है. फिल्म की कहानी दो लोगों की जिंदगी पर आधारित है. ये दोनों किरदार फिल्मों की कहानी लिखना चाहते हैं. बड़े सपनों के बीच फिल्म के मुख्य किरदारों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिल्म में मुख्य किरदार में नवीन कस्तूरिया और मनीष तिवारी हैं.
बॉलीवु़ड के कई फिल्म डायरेक्टर के स्क्रिप्ट रिजेक्ट करने के बीच मनीष और नवीन प्यार में खुद को जूझते हुए पाते हैं. फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी. सुलेमानी कीड़ा अपने नाम के मुताबिक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प दिख रहा है. फिल्म के एक सीन में भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक लाइन कही जाती है, 'गांजा मांगोगे कोक देंगे. रिश्वत मांगोगे तो ठोक देंगे.'
यहां देखिए 'सुलेमानी कीड़ा' फिल्म का ट्रेलर