scorecardresearch
 

कुणाल खेमू की फिल्म 'भाग जॉनी' का ट्रेलर रिलीज

कुणाल खेमू ने अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'भाग जॉनी' का ट्रेलर रिलीज किया. इस फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है.

Advertisement
X
फिल्म 'भाग जॉनी' का एक सीन
फिल्म 'भाग जॉनी' का एक सीन

एक्टर कुणाल खेमू ने अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'भाग जॉनी' का ट्रेलर रिलीज किया. इस फिल्म का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है.

Advertisement

कुणाल ने कहा, 'यह एक अलग तरह की कहानी है. यह फिल्म इस कहावत पर आधारित है कि हर किसी को अपने कर्मो का फल भुगतना पड़ता है. जो आप चुनते हैं, जिंदगी उसी रास्ते पर आगे बढ़ती है.'

इस मौके पर फिल्म के अन्य कलाकार जोआ मोरानी , मंदाना करीमी , मानसी स्कॉट, असीम मर्चेंट मौजूद थे. कुणाल इससे पहले 2013 में 'गो गोआ गोन' में नजर आए थे. फिल्म में अपने किरदार के बारे में कुणाल ने बताया, 'कुछ कारणों से वह एक स्थिति में फंस जाता है, जिसमें उसे तान्या को मारना पड़ता है.'

जोआ मोरानी तान्या का किरदार निभा रही हैं. आरजे-एक्ट्रेस मानसी स्कॉट निगेटिव रोल में नजर आएंगी. भूषण कुमार की टी-सीरीज कंपनी  ने फिल्म को किया प्रोड्यूस  है. यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement


इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement