सैफ अली खान की 21 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'हैप्पी ऐंडिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सैफ अली खान एक बार फिर अपने कॉमेडी अवतार में नरज आएंगे.
ट्रेलर में सैफ अली खान को मौज-मस्ती करते हुए दिखाया गया है. फिल्म में सैफ अली खान हॉलीवुड राइटर का किरदार अदा कर रहे हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट के चलते सैफ की लाइफ कैसे बदलती है और गोविंदा की एंट्री फिल्म के कॉमेडी फैक्टर को कैसे दमदार बनाती है इसका अंदाजा फिल्म का ट्रेलर देखकर लगाया जा सकता है.
फिल्म को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके डायरेक्ट कर रहे हैं. राज और डीके इससे पहले 'गो गोवा गॉन' डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म में सैफ के साथ लीड रोल में इलियाना डी’क्रूज हैं.