scorecardresearch
 

'तुम बिन 2' का ये ट्रेलर देखा आपने

'तुम बिन 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस कड़ी की पहली फिल्म 'तुम बिन' नई स्टार कास्ट के बावजूद बेहद पंसद की गई थी. 'तुम बिन 2' की पहली झलक क्या बताती है कि फिल्म में दम होगा या नहीं, जानें यहां-

Advertisement
X
'तुम बिन 2'
'तुम बिन 2'

Advertisement

'अंदाज अपना अपना', 'रहना है तेरे दिल में', 'सोचा ना था' जैसी कई फिल्‍में हैं, जो box office पर बहुत अच्‍छा नहीं कर सकीं लेकिन जब भी tv पर आईं तब लोगों ने इन्‍हें देखना पसंद किया. ऐसी ही एक फिल्‍म है अनुभव सिन्‍हा की 'तुम बिन'.

जब यह फिल्‍म रिलीज हुई थी तब इसकी काफी चर्चा हुई थी. इसके गानों को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्‍म में प्रियांशु चटर्जी, संदली सिन्‍हा, हिमांशु मलिक और राकेश वशिष्‍ठ मुख्‍य भूमिकाओं में थे.

अब इसके निर्देशक एक बार फिर 'तुम बिन 2 ' के जरिए लोगों के बीच ऐसा ही जादू जगाना चाहते हैं. 'तुम बिन 2' में नेहा शर्मा, आदित्‍य सील और आशिम गुलाटी हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लाॅन्च हो चुका है और यह काफी अच्‍छा है.

बता दें कि फिल्‍म का निर्देशन अनुभव सिन्‍हा कर रहे हैं जबकि निर्माता भूषण कुमार हैं. यह 2001 में आई फिल्‍म 'तुम बिन' का सीक्‍वल है. फिल्‍म इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होगी.

देखें ट्रेलर

Advertisement
Advertisement