scorecardresearch
 

डायरेक्टर को पड़े कास्टिंग काउच में थप्पड़, देखें मुंबई कैन डांस साला का ट्रेलर

आज हम आपको दिखा रहे हैं उस फिल्म का ट्रेलर, जिसके म्यूजिक लॉन्च पर म्यूजिक नहीं कुछ और ही सुर्खियां बना था. फिल्म का नाम है ‘मुंबई कैन डांस साला’.

Advertisement
X
मुंबई कैन डांस साला
मुंबई कैन डांस साला

आज हम आपको दिखा रहे हैं उस फिल्म का ट्रेलर, जिसके म्यूजिक लॉन्च पर म्यूजिक नहीं कुछ और ही सुर्खियां बना था. फिल्म का नाम है ‘मुंबई कैन डांस साला’ . पिछले हफ्ते इसी के म्यूजिक लॉन्च के दौरान एक्ट्रेस राखी सावंत की सहेली ने डायरेक्टर को थप्पड़ मारा था. उसका इल्जाम था कि डायरेक्टर सचींद्र शर्मा ने उसको रोल देने के नाम पर शारीरिक शोषण किया.

Advertisement

बहरहाल, फिलहाल बात करते हैं फिल्म की. इसमें लीड रोल में हैं आदित्य पंचोली, आशिमा शर्मा, प्रशांत नारायणन, शक्ति कपूर. इसके अलावा फिल्म में मुकेश तिवारी और राखी सावंत का भी रोल है. बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल 2 जनवरी को रिलीज होगी.

कहानी कुछ यूं है कि एक गुंडा है, जिसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. फिर एक दिन उस गुंडे की एक हरकत के चलते माफिया नाराज हो जाता है. अब तो आप समझ ही गए होंगे आगे क्या होगा. फिल्म में राखी सावंत का एक आइटम नंबर भी है. इसके बोल हैं दे दी परमीशन प्यार करने की.

मुंबई कैन डांस साला का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement