2017 की चीलीयन फिल्म 'ए फनटास्टिक वुमेन' को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. 'ए फनटास्टिक वुमेन' ने स्वीडिश फिल्म 'द स्क्वैयर' और रशियन फिल्म 'लवलेस' को हराकर यह अवॉर्ड अपने नाम किया है.
'ए फनटास्टिक वुमेन' में ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस डेनियला वेगा ने लीड रोल निभाया है. इस रोल ने उन्हें इंटरनेशनल सर्कल में पहचान दिलाई. डेनियला ऑस्कर में पहली ट्रांसजेंडर प्रेजेंटर के तौर पर भी इतिहास बना रही हैं.
ऑस्कर 2018: सैम रॉकवेल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड, बेस्ट मेकअप डार्केस्ट ऑवर को
अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म के डायरेक्टर सेबास्टियन लीलियो ने कहा, इस शानदार गिफ्ट के लिए सभी का शुक्रिया. वहीं डेनियला वेगा ने कहा, मैं फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को धन्यवाद कहना चाहूंगी. खासकर उम्दा एक्टर फ्रांसिसको रेयेस को. वेगा का मानना है कि यह फिल्म ग्लोबल ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी को रिप्रेजेंट करेगी. उन्होंने कहा, इस फिल्म का मिशन हमारे लोगों के इमोशन को जोड़ना है. हमारी कम्यूनिटी के बंद दरवाजों को आर्ट के जरिए खोला जा सकता है.
फिल्म 'ए फनटास्टिक वुमेन' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में वेगा ट्रांस सिंगर बनी थीं, जिसका अधेड़ उम्र के पुरुष के साथ संबंध था.
45 सेकंड से ज्यादा स्पीच नहीं दे सकता विजेता, ऑस्कर की 10 बातें
बता दें, 90वां एकेडमी अवॉर्ड समारोह में अब तक कई विजेताओं के नाम घोषित किए जा चुके हैं. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने जीत लिया है. ये उन्हें थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए दिया गया है. बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड अकेरस को दिया गया. बेस्ट साउंड एडिटिंग और बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड डनकर्क को दिया गया. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर को दिया गया.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड एलिसन जैनी (आई, तोन्या) को दिया गया. बेस्ट शॉर्ट फिल्म – एनिमेटेड का अवॉर्ड डियर बास्केटबाल को दिया गया. बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड कोको को दिया गया. बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड 'ब्लेड रनर 2049' को दिया गया. बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड डनकर्क को दिया गया. ये अवॉर्ड एडिटर ली स्मिथ ने ग्रहण किया. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड हैवन इज अ ट्रैफिक जैम ऑन द 405 को दिया गया.