scorecardresearch
 

एक्ट्रेस तृषा ने बिजनेसमैन और फिल्म प्रोड्यूसर वरुण मनियन से की सगाई

एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने आज उद्यमी-फिल्म निर्माता वरुण मनियन के साथ चेन्नई में सगाई कर ली है. तृषा और वरुण एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं. वरुण के घर हुई इस सगाई समारोह में उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने शि‍रकत की.

Advertisement
X
अपने मंगेतर के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन
अपने मंगेतर के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन

एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने आज उद्यमी-फिल्म निर्माता वरुण मनियन के साथ चेन्नई में सगाई कर ली है. तृषा और वरुण एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं. वरुण के घर हुई इस सगाई समारोह में उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने शि‍रकत की.

Advertisement

सगाई पर तृषा डिजाइनर नीता लुला द्वारा कस्टमाइज्ड साड़ी में नजर आईं. जबकि वरुण सादे सफेद रंग की धोती कुर्ता पहने नजर आए. फिलहाल शादी की तारीख तय नहीं हुई है. तृषा वरुण को कुछ महीनों से डेट कर रहीं थी. इससे पहले तृषा का अफेयर साउथ और बॉलीवुड एक्टर राणा डग्गुबत्ती  के साथ भी रह चुका है. तृषा ने यह भी बताया कि शादी के बाद फिल्मों से किनारा करने की उनकी कोई योजना नहीं हैं. बल्कि‍ उन्होंने बताया कि वह जल्द दो फिल्मों में गाना भी गाने जा रही हैं.

फिलहाल साउथ की इस जानी मानी एक्ट्रेस को अपनी आने वाली फिल्में भुल्लगम, येन्नई अरींधाल, रम, लियोन और अप्पा टाक्करू की रिलीज का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement