हाल ही में मीडिया जगत में सुख्रियां बटोरने वाली खबरों और आसपास हुए होहंगामे से अब तक आप यह तो जान ही चुके होंगे कि खाप पंचायत क्या है. इसलिए ही हमारे बालीवुडी माहिरों के पास यह सही समय है कि वे इस पर एक फिल्म बना दें. इसी बात को ध्यान में रखकर शायद अजय सिंहा ने इस फिल्म का निर्देशन करना तय किया. हालांकि इस फिल्म में ओम पुरी जैसे गंभीर अभिनेता भी हैं, तो फिल्म से उम्मीदें बंधती हैं.
ओमपुरी का कहना है कि देश में तेजी से बढ़ रही ऑनर किलिंग की दुखद घटनाओं को केंद्र में रखकर ही हमने यह फिल्म बनाने का फैसला लिया था. इस फिल्म में ओमपुरी एक खाप पंचायत के कट्टर पंच की भूमिका निभा रहे हैं. ओमपुरी की मानें तो वह एक ऐसे पंच का रोल करने जा रहे हैं, जो पहले खाप पंचायत की मान्यताओं को मानता है,लेकिन फिल्म के अंत तक आते आते वह यह स्वीकार कर लेता है कि पुरानी परंपराओं को अब स्वाहा करने का समय हो गया है.
फिल्म में गोविंद नामदेव, युविका चौधरी और मोहनीश बहल ने मुख्य किरदार निभाए हैं.
अजय सिंहा के निर्देंशन में बनी इस फिल्म में कुल आठ गाने हैं और यह जुलाई के अंत तक यह फिल्म पर्दे पर आ जाएगी .