बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें देखने के बाद उनके फैन्स काफी चिंतित हो गए. इनमें से एक तस्वीर में तापसी पन्नू का बुरी तरह जला हुआ हाथ नजर आ रहा था और दूसरी तस्वीर में उनके पैर नजर आ रहे थे जिन पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था. तस्वीरें जंगल की आग की तरह फैल गई और फैन्स ने लगातार तापसी से पूछना शुरू कर दिया कि उन्हें क्या हुआ है? अब इन तस्वीरों का सच सामने आ गया है.
दरअसल तापसी पन्नू की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म गेम ओवर की शूटिंग के दौरान की हैं. फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है और इसकी शूटिंग के दौरान तापसी को काफी स्पेशल मेकअप किया गया था. तापसी पन्नू के फैन्स जब काफी चिंतित होने लगे और उन्हें जल्द ठीक होने के लिए Get Well Soon बोलने लगे तो तापसी ने खुद ही तस्वीरों के पीछे का सच ट्विटर पर लिख दिया.
इसके अलावा बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह सिर्फ स्पेशल मेकअप है जो कि गेम ओवर के लिए किया गया था. तस्वीर के साथ तापसी ने जो कैप्शन लिखा था उससे फैन्स और ज्यादा कनफ्यूज हो गए थे. उन्होंने लिखा, "हां हां, बर्फ से ढके पहाड़ पर शिफॉन साड़ी पहनकर 25 दिनों तक काम करना बहुत मुश्किल होता है... इसलिए मैंने ये चुना."
View this post on Instagram
बता दें कि तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिस्म का निर्देशन अश्विन सरवनन कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन एस. श्रीकांत कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज में बस चंद दिन बचे हैं और तापसी अब लगातार फिल्म से जुड़ी जानकारियां और टीजर्स रिलीज करती जा रही हैं और उनकी यह डरावनी तस्वीर भी एक टीजर मात्र थी. तापसी की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थी.