scorecardresearch
 

आरोप लगाने वाली महिला पलटी, कहा- भूषण कुमार से पैसे ऐंठने के लिए की थी शिकायत

भूषण कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला ने केस वापस ले लिया है. महिला ने कबूला कि उसके द्वारा भूषण कुमार पर लगाए सभी आरोप झूठे हैं. जानें पूरा माजरा.

Advertisement
X
भूषण कुमार (फोटो : इंस्टाग्राम)
भूषण कुमार (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. महिला ने सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर कर बताया था कि भूषण कुमार ने समझौता ना करने पर उन्हें फिल्म से निकाल दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 जनवरी को महिला ने भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. शिकायत दर्ज कराने के दिन महिला ने केस भी वापस ले लिया है. साथ ही ये कबूला कि उसकी ओर से भूषण कुमार पर लगाए सभी आरोप गलत थे. नाटकीय तौर पर महिला ने यह भी बताया कि ये सब कृष्ण कुमार और भूषण कुमार से पैसे एंठने के मकसद किया गया और झूठा केस बनाया गया था.

महिला का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने हैरेसमेंट का केस वापस लेने की बात कही है. लेटर में साफ लिखा है कि ''मेरे द्वारा लगाए गए आरोप गलत थे. मैंने ये सब तनाव और फ्रस्टेशन के कारण किया. मेरा उनकी छवि खराब करने का कोई मकसद नहीं था.''

Advertisement

आगे लिखा है- ''भविष्य में मैं इस तरह से आरोप नहीं लगाउंगी. मैंने कृष्ण कुमार से भी अपनी शिकायत वापस लेने की अपील की है. जो उन्होंने मेरे खिलाफ अंबोली पुलिस थान में दर्ज कराई थी. कृपया मेरी मेरी कंप्लेंट के खिलाफ कोई एक्शन ना लें.''

View this post on Instagram

A post shared by Bhushan Kumar (@its_bhushankumar) on

View this post on Instagram

My journey at @tseries.official began with my father! It feels right to start another one with his blessings 🙏 We, the Tseries family are humbled by the constant love that we get from everyone. Thank you for your support! Looking forward to this digital journey and beyond.

A post shared by Bhushan Kumar (@its_bhushankumar) on

View this post on Instagram

Then and now. As we grow older, we have become each other's pillars...shoulders to lean on. I'm grateful everyday to have your support & unconditional love! @tulsikumar15 @khushalikumar To all the brothers & sisters, from our family to yours - #HappyRakshaBandhan

A post shared by Bhushan Kumar (@its_bhushankumar) on

बता दें कि 14 जनवरी को कृष्णा कुमार ने महिला के खिलाफ अंबोली थान में धमकाने और जबरन पैसे मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी. भूषण कुमार पर महिला के आरोपों ने बॉलीवुड गलियारों में हलचल तेज कर दी थी. भूषण ने खुद को लगे आरोपों को गलत बताया था. उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने मुश्किल घड़ी में पति का साथ दिया था.

Advertisement

दिव्या ने ट्वीट कर लिखा था- ''टी-सीरीज आज जिस मुकाम पर है वह मेरे पति की कड़ी मेहनत की बदौलत है. लोग तो भगवान कृष्ण के खिलाफ भी खड़े हो गए थे. हालांकि #metoo मूवमेंट का उद्देश्य समाज से गंदगी को हटाना है, लेकिन यह दु:खद है कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. ''

Advertisement
Advertisement