scorecardresearch
 

ट्यूबलाइट को देख सिलेब्स ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें TWEETS

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' आज रिलीज हो गई है. फैंस के बीच इस फिल्म का बहुत क्रेज है. सलमान अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड सिलेब्स ने ट्वीट कर इस फिल्म और सलमान की बहुत तारीफ की.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' आज रिलीज हो गई है. फैंस के बीच इस फिल्म का बहुत क्रेज है. सलमान अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड सिलेब्स ने ट्वीट कर इस फिल्म और सलमान की बहुत तारीफ की.

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने ट्वीट किया, कैसे कबीर खान इतनी मुश्किल फिल्म को इतना आसान बना देते हैं. दिल को धू लेने वाली फिल्म.

फिल्ममेकर सुभाष घई ने लिखा, एक्टर के तौर पर जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए बधाई सलमान. टीवी पर्सनेलिटी मनीष पॉल ने लिखा, बहुत ही शानदार मूवी. टीम को शुभकामनाएं. गौरव कपूर ने लिखा कि फिल्म को देखकर उनके आंख में आंसू आ गए. सलमान की राखी बहन और पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा ने लिखा, भाई, आपकी आंखे बोलती हैं. बता दें कि 'ट्यूबलाइट' 1962 के इंडो-चाइना वॉर पर आधारित है. फिल्म में चाइनीज हिरोइन जू जू हैं. जू जू अभी तक इंडिया नहीं आई हैं. डायरेक्टर कबीर खान ने कहा है कि जू जू फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इंडिया आएंगी. फिल्म में सलमान के साथ सोहेल खान भी लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement