सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' आज रिलीज हो गई है. फैंस के बीच इस फिल्म का बहुत क्रेज है. सलमान अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड सिलेब्स ने ट्वीट कर इस फिल्म और सलमान की बहुत तारीफ की.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने ट्वीट किया, कैसे कबीर खान इतनी मुश्किल फिल्म को इतना आसान बना देते हैं. दिल को धू लेने वाली फिल्म.
फिल्ममेकर सुभाष घई ने लिखा, एक्टर के तौर पर जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए बधाई सलमान.How does @kabirkhankk make such hard films look so easy!Touching & thought provoking @BeingSalmanKhan @minimathur #Tubelight #correctedtweet
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) June 22, 2017
टीवी पर्सनेलिटी मनीष पॉल ने लिखा, बहुत ही शानदार मूवी. टीम को शुभकामनाएं.Congratulations @BeingSalmanKhan 4 wonderful performance as an actor in #tubelight I witnessed last eve.U rock again pic.twitter.com/IxTWfrizuo
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) June 23, 2017
Saw #Tubelight..awesome movie @BeingSalmanKhan at his cutest best..@kabirkhankk u hv done it yet again!!!loved it...all d best to d team!!
— Maniesh Paul (@ManishPaul03) June 22, 2017
गौरव कपूर ने लिखा कि फिल्म को देखकर उनके आंख में आंसू आ गए.Timing between @BeingSalmanKhan and @SohailKhan is soo good...@SohailKhan bhai u shine!! #tubelight
— Maniesh Paul (@ManishPaul03) June 23, 2017
सलमान की राखी बहन और पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा ने लिखा, भाई, आपकी आंखे बोलती हैं.It has you misty eyed and leaves you with a smile in your heart. No one does it better than @kabirkhankk. Proud of you brother 🙌 #Tubelight
— Gaurav Kapur (@gauravkapur) June 22, 2017
बता दें कि 'ट्यूबलाइट' 1962 के इंडो-चाइना वॉर पर आधारित है. फिल्म में चाइनीज हिरोइन जू जू हैं. जू जू अभी तक इंडिया नहीं आई हैं. डायरेक्टर कबीर खान ने कहा है कि जू जू फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इंडिया आएंगी. फिल्म में सलमान के साथ सोहेल खान भी लीड रोल में हैं.Bhai @BeingSalmanKhan ur eyes speak like no one else, d range of emotions that you #MatinReyTangu make movie @TubelightKiEid so beautiful 🤗 pic.twitter.com/SgE4T64Ey0
— Shweta Rohira (@ShwetaRohira) June 22, 2017