सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. एक साल बाद सलमान अपने फैंस को बॉक्स ऑफिस पर ईदी देने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर कबीर खान के निर्देशन में बनी 'ट्यूबलाइट' हॉलीवुड फिल्म 'लिटिल बॉय' से इंस्पायर्ड है.
सलमान की पिछली रिलीज फिल्मों के मुकाबले सलमान की इस फिल्म को ओपनिंग ठंडी मिली. मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर में फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो में लोगों की ज्यादा सभीड़ नहीं दिखाई दी.
ट्यूबलाइट को देख सिलेब्स ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें TWEETS
नोएडा के वेव थिएटर के मैनेजर योगेश ने बताया, 'ऐसा पहला मौका है जब सलमान की किसी फिल्म को ऐसी ओपनिंग मिली हो. पहले दिन की ओक्यूपेंसी अभी तक सिर्फ 70% ही बुकिंग मिली है जो काफी हैरान करने वाला है.
Film Review: इमोशनल ड्रामा है सलमान की 'ट्यूबलाइट'
सेंट्रल दिल्ली के पीवीआर प्लाजा मे भी दिन के पहले दो शो में दर्शकों की कोई खास भीड़ नही देखने को मिली. हालांकि फिल्म देखने जो दर्शक पहुचे उनको सलमान जरूर अपनी अदाकारी से रूलाने में कामयाब हुए. फिल्म देखने आए कपिल ने बताया, फिल्म बहुत अच्छी है. सल्मान को ऐसे रोल में पहले कभी नही देखा था. वहीं सलमान की फैन रोशनी ने बताया, मै इस फिल्म का कब से इंतजार कर रही थी. फिल्म काफी इमोशनल है और फिल्म में मैं काफी बार रोई भी.
सलमान फिल्म में एक ऐसे किरदार में जिसका दिमाग विकसित नही हो पाता, जिसकी वजह से सब उसको ट्यूबलाइट बोलते हैं. अमित ने बताया, मुझे फिल्म काफी एवरेज लगी. सलमान कि फिल्म थी इसलिए सोचा था कि खूब एंटरटेनिंग होगी पर मैं बोर हो गया. फिल्म में रियल लाइफ भाई सोहेल और सलमान की केमिस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आई.
ट्यूबलाइट से शाहरुख की तस्वीरें लीक, जादूगर के रोल में आए नजर
फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे हेमन्त ने बताया, मुझे इन दोनों की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगी. वाकई अगर खुद पर विश्वास हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. साथ ही चीनी अदाकारा जू जू और बाल कलाकार मतीन की अदाकारी ने भी फैंस का दिल जीत लिया.
'ट्यूबलाइट' को ओपनिंग भले ही ठंडी मिली हो लेकिन फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिलेगा. बॉक्स ऑफिस पर सलमान की 'ट्यूबलाइट' आने वाले दिनों में कितनी तेजी से टिमटिमा पाती है ये देखना दिलचस्प होगा.