scorecardresearch
 

'ट्यूबलाइट' first look: फौजी अवतार में नजर आएंगे सलमान?

सलमान खान की आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की लद्दाख में शूटिंग तय समय से एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई है.

Advertisement
X
'ट्यूबलाइट' का फर्स्ट लुक आया सामने
'ट्यूबलाइट' का फर्स्ट लुक आया सामने

Advertisement

अपनी फिल्म 'सुल्तान' से बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म के डायरेक्टर हैं कबीर खान जिनके साथ सलमान 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.

'ट्यूबलाइट' की शूटिंग लेह और लद्दाख की खूबसूरत वादियों में हो रही है, जहां कबीर ने शेयर किया है फिल्म का फर्स्ट लुक. शेयर की गई फोटो में सलमान एक फौजी की कॉस्ट्यूम पहने नजर आ रहे हैं. कंधों पर बंदूक और बैग टांगे सलमान का किरदार फिल्म के लिए अभी से एक्साइटेड कर रहा है.

क्या सलमान वाकई में ही फौजी का किरदार निभा रहे हैं या सिर्फ एक सीन के लिए उन्होंने ऐसे कपडे पहने, इस सवाल का जवाब मिलने में अभी वक्त लगेगा. इसे संयोग कहें या कुछ और लेकिन कबीर ने ये लुक 'एक था टाइगर' की रिलीज के ठीक चार साल पुरे होने पर रिलीज किया है. 'एक था टाइगर' 15 अगस्त 2012 को रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement