'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी की तरह फिल्म 'ट्यूबलाइट' के चाइल्ड आर्टिस्ट मेटिन रे तेंगु भी अपनी क्यूटनेस की वजह से बहुत फेमस हो रहे हैं. गुरुवार को सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मेटिन के ऑडिशन का एक वीडियो जारी किया, जिसमें मेटिन दूसरे बच्चों के साथ ऑडिशन देते दिख रहे हैं. ऑडिशन के दौरान मेटिन काफी मस्ती कर रहे हैं.
Matin Rey's Audition . pic.twitter.com/J4BkZlxMXh
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 22, 2017
कुछ दिनों पहले 'ट्यूबलाइट' के म्यूजिकल लॉन्च के दौरान एक रिपोर्टर के बेतुके सवाल पर मेटिन ने बहुत अच्छा जवाब दिया था. दरअसल एक रिपोर्टर को यह लगा कि मेटिन चीन से हैं. रिपोर्टर ने मेटिन से पूछा कि क्या आप पहली बार भारत आए हैं? इस पर मेटिन ने तुरंत जवाब दिया, 'हम इंडिया पर ही बैठता है, तो इंडिया में तो आएगा ना.' यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे.
ट्यूबलाइट से शाहरुख की तस्वीरें लीक, जादूगर के रोल में आए नजर
खबर है कि 'ट्यूबलाइट' को देश-दुनिया के कुल 5,550 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अब तक भारत की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' को ही सबसे ज्यादा थिएटर में एक साथ रिलीज किया गया था. यह संख्या कुल 9000 सिनेमाघरों की थी जिसमें भारत में 6,500 सिनेमाघरो में रिलीज किया गया था.
Film Review: इमोशनल ड्रामा है सलमान की 'ट्यूबलाइट'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म विदेश में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. इसके साथ ही इसे फ्रांस में 60 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.