scorecardresearch
 

सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' है इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी

सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी अगले साल ईद के मौके पर 'ट्यूबलाइट' के साथ आ रही है. खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट ऑरिजनल ना होकर एक हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है.

Advertisement
X
Salman Khan and Tubelight actress Zhu Zhu
Salman Khan and Tubelight actress Zhu Zhu

Advertisement

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की कहानी के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते हैं. फिल्म के बारे में बस इतनी ही कहानी सामने आई है कि फिल्म एक मंद बुद्धि किरदार के ईर्द-गिर्द घूमती है और साथ ही फिल्म में 1962 के इंडो-सिनो वॉर का भी बैकड्रॉप है.

अब एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की माने तो 'ट्यूबलाइट ' की स्क्रिप्ट ऑरिजनल नहीं है बल्कि यह 2015 की हॉलीवुड फिल्म 'लिटिल ब्वॉय' की रिमेक है. दोनों में बस इतना फर्क है कि 'लिटिल ब्वॉय' में एक पिता और बेटे का ट्रैक था, जबकि 'ट्यूबलाइट' दो भाइयों सलमान और सोहेल की कहानी है.

बता दें कि 'लिटिल ब्वॉय' एक फैंटसी फिल्म है जो वर्ल्ड वॉर 2 पर आधारित है. फिल्म की कहानी एक बच्चे की है जिसमें स्कूल में उसे उसके छोटे कद के कारण चिढ़ाया जाता है. वर्ल्ड वॉर 2 में जब उसके पिता को बंदी बना लिया जाता है तो वो सारी मुश्किलों से लड़ते हुए अपने पिता की खोज में निकल पड़ता है.

Advertisement

'ट्यूबलाइट' में सलमान एक ऐसे व्यक्ति का रोल निभा रहे हैं, जिसे चीजें देर से समझ में आती हैं. फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement