फिल्म 'ट्यबलाइट' आज रिलीज हो गई है. सलमान खान-सोहेल खान स्टारर इस फिल्म में शाहरुख खान गेस्ट अपियरेंस देते नजर आएंगे. दर्शक बहुत बेसब्री से करण-अर्जुन की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.
फिल्म से शाहरुख की कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख और सलमान दोनों नजर आ रहे हैं. तस्वीरें देखने से लगता है कि फिल्म में किंग खान जादूगर बने हैं. उनके चेहरे पर टैटू भी दिखाई दे रहा है.
फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख की थोड़ी सी झलक जरूर देखने को मिली थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने कहा था कि फिल्म में शाहरुख की एंट्री टर्निंग प्वॉइंट साबित होगी. जब कबीर (डायरेक्टर कबीर खान) ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई थी तो उन्होंने कहा था कि इस रोल के लिए हमें शाहरुख को लेना चाहिए. जब मैंने शाहरुख को फोन किया तो उन्होंने बिना पूरी बात सुने फिल्म करने के लिए हां कह दिया.
खबर है कि 'ट्यूबलाइट' को देश-दुनिया के कुल 5,550 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अब तक भारत की सबसे बड़ी फिल्म 'बाहुबली 2' को ही सबसे ज्यादा थिएटर में एक साथ रिलीज किया गया था. यह संख्या कुल 9000 सिनेमाघरों की थी जिसमें भारत में 6,500 सिनेमाघरो में रिलीज किया गया था.
Film Review: इमोशनल ड्रामा है सलमान की 'ट्यूबलाइट'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म विदेश में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. इसके साथ ही इसे फ्रांस में 60 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.