सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का आज टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सलमान का लुक और सीन्स काफी रोचक होने के साथ ही इसमें जंग और सैनिकों को भी दिखाया है. इस टीजर में सलमान यकीन को विश्वास बनाने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीजर को टवीट करते हुए लिखा है कि जल जा जल जा और जल गया.
Jaljaa Jaljaa ... Jal Gaya #TubelightTeaser! @kabirkhankk @amarbutala @TubelightKiEid @SKFilmsOfficial https://t.co/aEZweExwMl
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 4, 2017
सलमान ने दी शाहरुख को पटखनी, रिलीज से पहले 'ट्यूबलाइट' ने तोड़ा ये रिकॉर्ड!
गुरुवार सुबह डायरेक्टर कबीर खान, सलमान खान के कुछ फैंस के साथ टीजर लॉन्च इवेंट पर गए थे, जहां कुछ चुनिंदा फैंस को फिल्म का टीजर दिखाया गया. टीजर देखने के बाद सलमान के फैन कल्ब ने ट्विवटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए.
OMG ! What A Magnificent Trailer Man.. Loved It To The Core.. Even Masterpiece Is Small Word To Describe Tubelight Teaser.
— Salman KI SENA™ (@Salman_ki_sena) May 4, 2017
BGM Best Ever
— Salman KI SENA™ (@Salman_ki_sena) May 4, 2017
SRK Ko Bhi Nano Sec Ke Liye Bataya Hai 😂😂😂#TubelightTeaserDay
— Salman KI SENA™ (@Salman_ki_sena) May 4, 2017
बता दें कि फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी. निर्देशक कबीर खान के साथ सलमान खान की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्में दे चुके हैं. इस फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.Want to know what happens after watching the Tubelight teaser? 😍#TubelightTeaserDay @BeingSalmanKhan @kabirkhankk @amarbutala pic.twitter.com/veDA5LdgFN
— Tubelight (@TubelightKiEid) May 4, 2017