scorecardresearch
 

रेडियो और नाच मेरी जान के बाद ट्यूबलाइट का इमोशनल गाना तिनका तिनका रिलीज

फिल्म 'ट्यूबलाइट' का तीसरा गाना 'तिनका तिनका दिल मेरा' आज रिलीज कर दिया गया है. इसके पहले फिल्म का दो गाना 'रेडियो' और 'नाच मेरी जान' रिलीज हो चुका है.

Advertisement
X
तिनका तिनका गाने में सलमान खान, सोहेल खान और ओम पुरी
तिनका तिनका गाने में सलमान खान, सोहेल खान और ओम पुरी

Advertisement

फिल्म 'ट्यूबलाइट' का तीसरा गाना 'तिनका तिनका दिल मेरा' आज रिलीज कर दिया गया है. गाना काफी इमोशनल है, जिसमें दो भाइयों सलमान खान और सोहेल खान को बिछड़ते हुए दिखाया जा रहा है. दरअसल सोहेल जंग पर जा रहे हैं, जिससे उनके भाई सलमान फूट-फूट कर रो रहे हैं.

गाने को राहत फतह अली खान ने गाया है. म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज किया है और कौसर मुनीर ने गाने के बोल लिखे हैं.

गाने में ओम पुरी की झलक भी देखने को मिलती है. इसके पहले फिल्म का दो गाना 'रेडियो' और 'नाच मेरी जान' रिलीज हो चुका है. पहले दो गाने काफी मस्ती भरे थे लेकिन ये तीसरा गाना दर्शकों को इमोशनल कर देगा.

देखें गाना:

25 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है. फिल्म इंडो-चाइना वॉर पर बनी है. सलमान फिल्म में मंद बुद्धि के किरदार में हैं, जिन्हें अपने भाई (सोहेल खान) से बेहद प्यार है. लेकिन बॉर्डर पर जब तनाव की स्थिती पैदा होती है तो सोहेल को युद्ध के लिए जाना पड़ता है और उसी दौरान वो दुश्मन सेना के हाथों फंस जाते हैं. उसके बाद सलमान अपने भाई की खोज में निकलते हैं.

Advertisement

ट्यूबलाइट के नए गाने नाच मेरी जान में दिखा सलमान-सोहेल का BHAIHOOD

बता दें कि फिल्म 23 जून को रिलीज होगी. यह कबीर के साथ सलमान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले जोड़ी ने 'एक था टाइगर' (2012) और 'बजरंगी भाईजान' (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement