scorecardresearch
 

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए कथक, कलारीपट्टू सीखेंगे रणवीर-दीपिका

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की लीड जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कथक और कलारीपट्टू सीखेंगे.

Advertisement
X
DEEPIKA PADUKONE AND RANVIR SINGH
DEEPIKA PADUKONE AND RANVIR SINGH

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' बनाने का सपना संजय लीला भंसाली पिछले 14 सालों से देख रहे हैं. अब जब यह फिल्म वाकई शूटिंग फ्लोर पर जाने वाली है, तो भंसाली कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होने वाली है. लेकिन भंसाली ने फिल्म की लीड जोड़ी को अभी से ही होम वर्क दे दिया है.

Advertisement

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. यह फिल्म पेशवा बाजीराव और उनकी प्रेमिका मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित है. इस पीरियड लव स्टोरी पर खरा उतरने के लिए रणवीर और दीपिका को कथक और कलारीपट्टू सीखने को कहा गया है. कलारीपट्टू केरल का एक मार्शल आर्ट है. इसके लिए भंसाली साहब ने बाकायदा ट्यूटर का भी बंदोबस्त कर दिया है. ट्रेनिंग की जिम्मेदारी दक्षा सेठ को सौंपी गई हैं. नृत्य की कई विधाओं में पारांगत दक्षा, बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा शरवानी की मां हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी ख्याती बटोरी है.

फिल्म 'रामलीला' में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली की तिकड़ी जलवे बिखेर चुकी है. फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए प्रियंका चोपड़ा को भी साइन किया गया है.

Advertisement
Advertisement