scorecardresearch
 

तुझसे है राब्ता फेम सेहबान अजीम ने ऐसे बिताया लॉकडाउन, घर में करते थे झाड़ू-पोछा

सेहबान एक अच्छे एक्टर और डांसर तो हैं ही, लेकिन उन्हें घर के सारे काम भी आते हैं. वो खाना बनाने से लेकर झाड़ू पोछा और बर्तन, सभी काम में निपुण हैं. इस लॉकडाउन में मेड नहीं होने के बावजूद उन्हें सारे काम आने के कारण कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.

Advertisement
X
सेहबान अजीम
सेहबान अजीम

Advertisement

टीवी सीरियल तुझसे है राब्ता में मल्हार पुलिस की वर्दी पहनकर गुंडो और बदमाशों को पकड़ता है. लेकिन रियल लाइफ में मल्हार यानी क‍ि सेहबान अजीम हैं सर्वगुण सम्पन्न बेटे. सेहबान एक अच्छे एक्टर और डांसर तो हैं ही, लेकिन उन्हें घर के सारे काम भी आते हैं. वो खाना बनाने से लेकर झाड़ू-पोंछा और बर्तन, सभी काम में निपुण हैं. ये काम उन्होंने अपने स्कूल के समय में ही सीख लिया था, जो आज इस लॉकडाउन में उनके बहुत काम आ रहा है. आजतक के साथ खास बातचीत में लॉकडाउन में सेहबान ने अपनी फिटनेस से लेकर सैलरी पर चर्चा की.

उन्होंने बताया कि इस वक्त फिट रहने के लिए वे सिर्फ ब्रीथिंग एक्सरसाइज और योग के दो-तीन आसान करते हैं. ऐसा इसल‍िए क्योंकि वो घर में वर्कआउट नहीं कर पाते. उन्हें इंटेंस वर्कआउट करने की आदत है जो जिम में जाकर ही मुमकिन है. फिलहाल तो कोरोना के चलते वो जिम नहीं जा रहे हैं, लेकिन घर पर भी उन्हें एक पल की फुरसत नहीं मिलती. इसपर हंसते हुए सेहबान ने कहा,'मेरा लॉकडाउन का पूरा समय घर की सफाई करने में, बर्तन धोने में, कपड़े धोने में, खाना बनाने में और फिर से बर्तन धोने में निकल रहा है. लोग जो नया सीख रहे हैं और नए-नए पकवान बना रहे हैं वो मैं कुछ नहीं कर पाया हूं. जब समय मिला था तक मैंने एकाध बार पेंटिंग्स कर ली बस'.

Advertisement

14वीं मंजिल से कूदकर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर ने किया सुसाइड

सेहबान को आते हैं घर के सारे काम

उन्होंने घर के काम पर बताते हुए कहा- 'खाना बनाना मुझे पहले से आता है, घर की सफाई करनी मुझे पहले से आती है, बर्तन धोना, कपड़े धोना सब पहले से आता है. क्योंकि हम पांच भाई हैं और सभी ऐसे ही बड़े हुए हैं, क्योंकि हमारी कोई बहन थी नहीं हेल्प करने वाली. एक्चुअल में क्या होता है, जब बहने होती हैं तो वो अपने प्यार में अपने भाइयों को कुछ-कुछ बनाकर खिलाती रहती हैं, चाय बनाकर पिलाती रहती हैं. लेकिन हम तो पांचों भाई ही हैं और मेरी मां हमेशा से वर्किंग थीं. तो हमने खुद ही सीख रखा है और मां को सपोर्ट करने के लिए हम पांचों भाइयों ने सब काम किए हैं. उस समय मां पीएचडी भी कर रही थीं तो वो पूरा दिन पढ़ने में ही बिजी रहती थीं और उन्होंने हमें सीखा भी दिया था क‍ि खाना क्या बनाना है कैसे बनाना है, तो उससे आदत पड़ी हुई है हमें खाना बनाने की'.

View this post on Instagram

चार मुस्कुराते चेहरे! . . . . . Happy faces! . . . . #TujhseHaiRaabta #KalMa #anusar #zeetv

Advertisement

A post shared by Sehban Azim سحبان عظیم (@sehban_azim) on

मोदी के कहने से पहले ही बन गए थे आत्मनिर्भर

सेहबान ने कहा,"जब मैं मुंबई शिफ्ट हुआ था उससे पहले ही सीख गया था दाल-सब्ज़ियां बनाना, नॉन वेज बनाना. आदत ये हो गयी थी की मेड के आने से हमने सालों से ये सब नहीं किया था, क्योंकि समय ही नहीं मिलता था. मेड आती थी, सफाई करती थी, बर्तन धोती थी और चली जाती थी. सब कुछ करा कराया मिल जाता था. अब जब लॉकडाउन हुआ तो सच्चाई सामने आई है कि सब खुद करना पड़ेगा तो, जो आदत छूट गयी थी वो फिर से पड़ गयी. आई थिंक, जब तक मोदी जी ने बोला आत्मनिर्भर हो जाओ, उससे पहले ही हम आत्मनिर्भर हो चुके थे."

फोन पर सुनाई देती है इनकी आवाज, कहती हैं 'Covid-19 से बचें, स्वस्थ रहें सजग रहें'

लॉकडाउन में नहीं हुई पैसों की किल्लत

इस लॉकडाउन के दौरान कई एक्टर्स पैसों की कमी से जूझते नजर आए. इस मामले पर सेहबान ने खुद को खुशकिस्मत बताया. वे कहते हैं- 'ऊपरवाले का शुक्र है कि इस लॉकडाउन में पैसों की किल्लत झेलनी नहीं पड़ी. हमारे प्रोड्यूसर साहब भी बहुत अच्छे हैं, उन्होंने किसी का पैसा नहीं रोका, सबका पैसा समय पर आया है. लॉकडाउन होने के बावजूद भी. मैं थैंकफुल हूं 'फुल हाउस मीडिया' का जिन्होंने सब कुछ बंद होने के बावजूद, शूट रुकने के बावजूद, पैसे ना आने के बावजूद उन्होंने अपने सब वर्कर्स को पैसा दिया है. आर्टिस्ट से लेकर स्पॉट बॉय तक सबको पैसा मिला है. जिनको चेक मिलता था उनके अकाउंट में पैसा पहुंचा है.'

Advertisement

सेहबान मुंबई में अपने भाई के साथ रहते हैं. फिलहाल तो अभी तक उन्हें कोई शूटिंग डेट नहीं दी गई है, लेकिन शूट पर जाने के लिए उनकी तैयारी बखूबी चल रही है.

Advertisement
Advertisement