सिंगर तुलसी कुमार और टी-सीरीज म्यजिक वीडियो नाम को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. हाल ही में तुलसी का ये सॉन्ग रिलीज हुआ है. ये गाना जैसे ही रिलीज हुआ फैन को नोटिस हुआ कि तुलसी का ये सॉन्ग दर्शन रावल के गाने सारी की सारी के काफी हद तक मिलता जुलता है.
बस फिर क्या था लोगों ने तुलसी कुमार पर दर्शन रावल के गाने को कॉपी करने का आरोप लगाया. साथ ही ट्विटर पर #TSeriesUsedSaariKiSaari और #TheNaamIsSaariKiSaari ट्रेंड कराने लगे. यूजर्स भूषण कुमार के टी-सीरीज बैनर से काफी अपसेट हैं. लोगों ने टी-सीरीज को सॉन्ग नाम में दर्शन रावल के गाने की ट्यून को कॉपी करने पर खरी खोटी सुनाई. देखें गाना.
दिल तो हैप्पी है जी के अंश बागरी को गुंडो ने पीटा, सिर पर लगी चोट, FIR दर्ज
I finally cracked it guys! T-series' full form is "Taking whatever I want and calling it mine"-series. #TheNaamIsSaariKiSaari #TSeriesUsedSaariKiSaari
— Himani ♡ Ek Tarfa ☔ (@himani_dz_dr) July 27, 2020
You know what's embarrassing? Darshan promoting Naam for you @TulsikumarTK (The one you copied, yeah). I hope you learn something from him :) #TheNaamIsSaariKiSaari #TseriesUsedSaariKiSaari
— T. ◟̽◞̽ (@iTanjilaDR) July 27, 2020
I personally believe, this is not just our fight. Tseries has used several artists' songs so far.
It's unfair. It's unjust. Every music lover should come forward and speak up against it.#TheNaamIsSaariKiSaari#TseriesUsedSaariKiSaari
— Darshan Raval OFC (@DarshanRavalOfc) July 27, 2020
#TheNaamIsSaariKiSaari#TSeriesUsedSaariKiSaari
Management uska dekh lege but as a fan i am here for darshan aur hum share karege logo ko batayege ye original hai t series copy kiyapic.twitter.com/cK47XgVnLS
— Ek Tarfa_EXOsc❤️💙 (@sheth_vishva) July 27, 2020
एक यूजर ने लिखा- टी-सीरीज ने कई सारे आर्टिस्ट के गानों का अभी तक इस्तेमाल किया है. ये अनफेयर है. सही नहीं है. हर म्यूजिक लवर को आगे आकर अपनी आवाज उठानी चाहिए. नाम गाने की बात करें तो इस गाने में तुलसी कुमार मिलिंग गाबा संग नजर आई हैं. गाने को तुलसी कुमार और मिलिंद गाबा ने गाया है. लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. कंपोज निर्माण ने किया है.
गेम ऑफ थ्रोन्स के इस कैरेक्टर से इंस्पायर्ड है सोफी-जो जोनस की बेटी का नाम?
पिछले दिनों लॉकडाउन के बीच तुलसी कुमार और दर्शन रावल का एक रोमांटिक ट्रैक भी रिलीज हुआ था. इस म्यूजिक वीडियो को तुलसी और दर्शन ने अपने-अपने घरों में शूट किया था. दर्शन रावल और तुलसी कुमार के गाने का नाम तेरे नाल था. ये गाना म्यूजिक लवर्स के बीच हिट रहा था. मालूम हो, तुलसी कुमार और दर्शन रावल के गाने यंग जनरेशन के बीच काफी पसंद किए जाते हैं.