फिल्म 'तुम बिन 2' का दूसरा गाना 'इश्क मुबारक' रिलीज हो गया. यह एक रोमांटिक ट्रैक है. इस खूबसूरत गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. यह 2001 में आई फिल्म 'तुम बिन' का सीक्वल है.
रिलीज हुए गाने को आदित्य सील और नेहा पर फिल्माया गया है. इस गाने में दोनों एक दूसरे से रोमांस कर रहे हैं. गाना दिखने और सुनने में बहुत अच्छा है. इसे खूबसूरत लोकेशन में फिल्माया गया है. इस गाने के बोल मनोज मुंताशिर ने लिखे हैं.
इस गाने को फिल्म की लीड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
Over a million views in less than a day.Keep giving us the love https://t.co/MofwpqTJz2 https://t.co/TYaees0ndP
— Neha sharma (@Officialneha) October 9, 2016
आपको बता दें कि यह 18 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. इसका निर्माण भूषण कुमार ने किया है. फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनाई गई है.