मुल्क, तुम बिन, रा वन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर प्रोड्यूसर और राइटर अनुभव सिन्हा आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनुभव का जन्म 22 जून को इलाहाबाद में हुआ था. उनकी स्कूलिंग गढ़वाल से हुई जबकि उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई इलाहाबाद और वाराणसी से पूरी की है. बाद में उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 1988 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. फिल्मों में जाने से पहले अनुभव ने दो साल तक दिल्ली में इंजीनियर पद पर काम किया है.
मुंबई जाने के बाद अनुभव ने 1994 तक पंकज पाराशर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. उन्होंने जीटीवी पर स्वतंत्र निर्देशक के रूप में भी काम किया है. उनके निर्देशन में बनीं सीरीयल 'शिकस्त' टेलीविजन जगत में सक्सेसफुल रही. सन् 2000 में उन्होंने फिल्म 'तुम बिन' से अपने मेनस्ट्रीम फिल्मी करियर में अपनी शुरुआत की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी.
View this post on Instagram
Setting up the agenda.... #MakingOfMulk Watch Mulk this Eid in a theater near you...
View this post on Instagram
उन्होंने अब तक आपको पेहले भी कहीं देखा है, दस, तथास्तु, कैश, रा वन, तुम बिन 2, मुल्क फिल्म का निर्देशन किया है. मुल्क को क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. उनकी आने वाली फिल्म आयुष्मान खुराना की आटर्किल 15 है. यह फिल्म भारतीय संविधान पर आधारित है.