फिल्म अभिनेता रितिक रौशन और मीडिया वालों के बीच आज नोंक-झोंक हो गई. घटना शिरडी की है, जहां रितिक अपनी पत्नी और पिता के साथ साईं के दर्शन के लिए पहुंचे थे.
रितिक समाधि की तरफ जा रहे थे तभी वहां मीडिया वाले भी पहुंच गए. इसपर रितिक नाराज हो गए.
बाद में पूजा के बाद रितिक दुबारा मीडिया से मुखातिब हुए, तब भी उनका गुस्सा शांत होता नहीं दिखा.