scorecardresearch
 

जिस कार में तुपैक शकूर की हुई थी हत्या, वह 17 लाख डॉलर में बिक रही

अब लास वेगास का एक डीलर सेलिब्रिटी कार्स लास वेगास इस कार को बेच रहा है. उसने प्रमाणिकता के लिए सर्टिफिकेट दिखाया है, जिसके अनुसार कार वास्तविक रूप से डेथ रॉ रिकॉर्ड द्वारा लीज पर दी गई थी.

Advertisement
X
तुपैक
तुपैक

Advertisement

मशहूर अमेरिकन रैपर तुपैक शकूर की वो कार जिसमें उन्हें गोली मार दी गई थी, उसे 17 लाख डॉलर में बेचा गया है. एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, "साल 1996 में सात सितंबर को लास वेगास में शकूर को इसी गाड़ी (1996 की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज) में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कार पर दागी गई चार गोलियों के छेद अब भी नजर आते हैं.

25 वर्षीय रैपर की मौत हमले के छह दिन बाद हुई थी. अब लास वेगास का एक डीलर सेलिब्रिटी कार्स लास वेगास इस कार को बेच रहा है. उसने प्रमाणिकता के लिए सर्टिफिकेट दिखाया है, जिसके अनुसार कार वास्तविक रूप से डेथ रॉ रिकॉर्ड द्वारा लीज पर दी गई थी. डेथ रॉ रिकॉर्ड की स्थापना सूज नाइट और दिग्गज प्रोड्यूसर डॉक्टर ड्रे ने की थी.

Advertisement

वहीं दिखाए गए वास्तविक लीज के दस्तावेजों के साथ कार की संख्या भी मेल खा रही है. तुपैक का रियल नेम तुपैक अमरू शकूर था लेकिन उन्हें आमतौर पर उनके स्क्रीन नेम 2Pac से ही जाना जाता था. तुपैक सोशल इश्यूज पर रैप लिखने के लिए जाने जाते थे और उनके लिखे और गाए गए रैप सॉन्ग आज भी काफी पॉपुलर हैं.

Advertisement
Advertisement