scorecardresearch
 

सनी लियोन जैसी हमसफर चाहते हैं तुषार कपूर

इन दिनों हर ओर चर्चा है तो बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक लैला सनी लियोन की. उनके चाहने वालों की संख्या में हर दिन के साथ इजाफा होता जा रहा है. इसमें एक नया नाम तुषार कपूर का जुड़ गया है.

Advertisement
X

इन दिनों हर ओर चर्चा है तो बॉलीवुड की बोल्ड और बेबाक लैला सनी लियोन की. उनके चाहने वालों की संख्या में हर दिन के साथ इजाफा होता जा रहा है. इसमें एक नया नाम तुषार कपूर का जुड़ गया है.

Advertisement

तुषार और सनी लियोन 'शूटआउट एट वडाला' में नजर आएंगे. कुछ दिन पहले लैला गाने के लांच के मौके पर तुषार से जब ये पूछा गया था कि क्या वे अपनी पार्टनर में सनी की झलक चाहेंगे तो उन्होंने कहा था, 'क्यों नहीं! वे सुंदर हैं. कॉन्फिडेंट हैं. टैलेंटेड हैं और अपनी बात को रखना जानती हैं. ब्यूटी और ब्रेन का कॉम्बिनेशन काफी दुर्लभ चीज है. लेकिन मैं इतना लकी नहीं.'

तस्वीरें: 'लैला तेरी ले लेगी' आइटम में सनी के ठुमके

जब उनसे सनी लियोन की परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जबरदस्त है. सनी से उनके सपनों के राजकुमार के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि मेरा मिस्टर परफेक्ट स्मार्ट, फनी और बातों में सयाना हो. वह मेरे काम को समझता हो और मेरे काम तथा पर्सनल लाइफ में संतुलन बैठाने में मददगार हो. मैं खुशकिस्मत हूं कि वह मुझे मिल गया है.'

Advertisement

तस्वीरें: सनी की सादगी के क्या कहने..

सनी लियोन और तुषार कपूर दोनों इन दिनों शूटआउट एट वडाला की प्रोमोशन में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement