scorecardresearch
 

'मस्तीजादे' की शूटिंग शुरू, सनी लियोन ने मांगी दुआ

तुषार कपूर अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्तेजित हैं. आखिर हो भी क्यों ना, काफी दिनों से किसी फिल्म में नजर नहीं आने वाले तुषार की अगली फिल्म में सनी लियोन जो हैं.

Advertisement
X
सागर किनारे सनी लियोन
सागर किनारे सनी लियोन

तुषार कपूर अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्तेजित हैं. आखिर हो भी क्यों ना, काफी दिनों से किसी फिल्म में नजर नहीं आने वाले तुषार की अगली फिल्म में सनी लियोन जो हैं. मिलाप झावेरी की यह फिल्म एक 'सेक्स कॉमेडी' है. इसका नाम 'मस्तीजादे' है. इसकी शूटिंग रविवार से शुरू हो गई है.

Advertisement

वैसे सनी लियोन के प्रति तुषार कपूर की दीवानगी 'शूट आउट एट वडाला' के दिनों से ही है. इस फिल्म के लिए सनी ने एक भड़काऊ आइटम डांस किया था. कहा जाता है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान जब सनी सेट पर होती थीं, तो तुषार कपूर लंच के लिए ब्रेक भी नहीं लेते थे.

तुषार ने ही संजय गुप्ता और एकता कपूर से कहा था कि वे इस गाने के लिए सनी लियोन को लें. एकता और संजय दोनों ने तुषार की बात मानते हुए सनी लियोन को इस गाने के लिए साइन कर लिया. सनी लियोन ने अपनी नई फिल्म के लिए दुआ मांगी है.

अब एक बार फिर मस्तीजादे के बहाने सनी लियोन के साथ काम करने को लेकर तुषार कपूर बेहद उत्तेजित हैं. शूटिंग शुरू होने के बाद मुश्ताक शेख ने भी ट्वीट किया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement