तुषार कपूर अपनी अगली फिल्म को लेकर काफी उत्तेजित हैं. आखिर हो भी क्यों ना, काफी दिनों से किसी फिल्म में नजर नहीं आने वाले तुषार की अगली फिल्म में सनी लियोन जो हैं. मिलाप झावेरी की यह फिल्म एक 'सेक्स कॉमेडी' है. इसका नाम 'मस्तीजादे' है. इसकी शूटिंग रविवार से शुरू हो गई है.
वैसे सनी लियोन के प्रति तुषार कपूर की दीवानगी 'शूट आउट एट वडाला' के दिनों से ही है. इस फिल्म के लिए सनी ने एक भड़काऊ आइटम डांस किया था. कहा जाता है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान जब सनी सेट पर होती थीं, तो तुषार कपूर लंच के लिए ब्रेक भी नहीं लेते थे.
#Mastizaade #Day1 #Shot1 #Take1. Here we GO! @zmilap @TusshKapoor @SunnyLeone @PritishNandy @MastizaadeFilm pic.twitter.com/zWwuPlvbxZ
— Rangita PritishNandy (@RangitaNandy) September 7, 2014
तुषार ने ही संजय गुप्ता और एकता कपूर से कहा था कि वे इस गाने के लिए सनी लियोन को लें. एकता और संजय दोनों ने तुषार की बात मानते हुए सनी लियोन को इस गाने के लिए साइन कर लिया. सनी लियोन ने अपनी नई फिल्म के लिए दुआ मांगी है.
God Bless my new movie! And if my parents are watching over me please bless me with this new project! @MastizaadeFilm pic.twitter.com/qVCx2xM9Br
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 7, 2014
अब एक बार फिर मस्तीजादे के बहाने सनी लियोन के साथ काम करने को लेकर तुषार कपूर बेहद उत्तेजित हैं. शूटिंग शुरू होने के बाद मुश्ताक शेख ने भी ट्वीट किया.
The journey begins! Congrats team #Mastizaade @TusshKapoor @SunnyLeone @PritishNandy @RangitaNandy & thee @zmilappic.twitter.com/4Qnzr3ahks
— Mushtaq Shiekh (@shiekhspear) September 7, 2014