पिछले कई दिनों से टीवी एक्टर मिशेल रहेजा के बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट करने की खबरें सामने आ रही हैं. अब सलमान खान के शो में जाने पर मिशेल ने रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है.
क्या बिग बॉस 14 में जाएंगे मिशेल रहेजा?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मिशेल ने बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने से इंकार किया है. उन्होंने कहा- मैं अपने बारे में ये सब खबरें पढ़कर सरप्राइज हूं. मुझे लगता है कि ऐसी खबरें आती कहां से हैं. ये सच है कि उन्होंने मुझे फरवरी में कॉल किया था. तब मैं शूटिंग में बिजी था. मेरी उनके साथ हाल फिलहाल में कोई मीटिंग भी नहीं हुई है.
View this post on Instagram
Working still from #kumkumbhagya
Advertisement
इसके बाद जब मिशेल से पूछा गया कि अगर बिग बॉस की टीम की तरफ से उन्हें दोबारा कॉल आता है तो क्या वे इस शो का हिस्सा बनेंगे? जवाब में मिशेल ने कहा- ये एक शानदार शो है. लेकिन मुझे नहीं लगता मैं इसके लिए बना हूं. मेरे लिए कोई बिग बॉस नहीं, मैं खुद ही अपना बॉस हूं. गंभीरता से कहूं तो मैं इंट्रोवर्ट हूं और मुझे लड़ना पसंद नहीं है. मैं एक शांत किस्म का इंसान हूं. अगर मैं कोई लड़ाई देखता हूं तो उस रूम से ही बाहर चला जाता हूं. लोगों को मेरा काम बिग बॉस हाउस में पसंद नहीं आएगा और वे मुझे 2 हफ्ते के अंदर ही शो से निकाल बाहर करेंगे.
4 दशक पहले ऋषि कपूर ने 30 हजार रु. में खरीदा था अवॉर्ड, सालों तक रहा पछतावा
कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट बने सोनू सूद, सेट पर खूब लगे हंसी के ठहाके
मिशेल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. इनमें लागी तुझसे लगन, इश्क का रंग सफेद, कुमकुम भाग्य जैसे शो शामिल हैं. बता दें, मिशेल से पहले अध्ययन सुमन और राजीव सेन भी बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने से मना कर चुके हैं. देखना होगा सीजन 14 में कौन से सेलेब्स आकर धमाल मचाते हैं.