scorecardresearch
 

टीवी सीरियल 'उड़ान' के 'भैयाजी' अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में गिरफ्तार

मशहूर धारावाहिक 'उड़ान' में कमल नारायण राजवंशी उर्फ 'भैयाजी' का किरदार निभाने वाले अभिनेता साई बलाल को को-स्टार के उत्पीड़न और उसे अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में गुरुवार को 30 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साई को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
Sai Ballal
Sai Ballal

मशहूर धारावाहिक 'उड़ान' में कमल नारायण राजवंशी उर्फ 'भैयाजी' का किरदार निभाने वाले अभिनेता साई बलाल को को-स्टार के उत्पीड़न और उसे अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में गुरुवार को 30 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साई को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला द्वारा अप्रैल से लेकर अब तक कई बार आपत्तिजनक वीडियो और मैसेज भेजने और उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिस ने साई बलाल को बुधवार शाम हिरासत में ले लिया. उन्हें उत्तर-पश्चिमी मुंबई के बोरिवली इलाके की अदालत के सामने पेश किया गया, जहां महानगर दंडाधिकारी ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

पीड़िता का आरोप है कि सीरियल के निर्माताओं ने उसकी शिकायत अनसुनी कर दी और यही नहीं, उसे सीरियल से भी निकाल दिया.

महिला ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिनटा) से संपर्क किया, जिसने उसे सलाह दी कि क्योंकि मामला आपराधिक है, इसलिए उसे पुलिस के पास जाना चाहिए.

बलाल को बुधवार को गोरेगांव फिल्म सिटी से दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया. उन दोनों पर साई बलाल की मदद करने का शक है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement