मशहूर धारावाहिक 'उड़ान' में कमल नारायण राजवंशी उर्फ 'भैयाजी' का किरदार निभाने वाले अभिनेता साई बलाल को को-स्टार के उत्पीड़न और उसे अश्लील वीडियो भेजने के आरोप में गुरुवार को 30 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साई को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला द्वारा अप्रैल से लेकर अब तक कई बार आपत्तिजनक वीडियो और मैसेज भेजने और उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिस ने साई बलाल को बुधवार शाम हिरासत में ले लिया. उन्हें उत्तर-पश्चिमी मुंबई के बोरिवली इलाके की अदालत के सामने पेश किया गया, जहां महानगर दंडाधिकारी ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पीड़िता का आरोप है कि सीरियल के निर्माताओं ने उसकी शिकायत अनसुनी कर दी और यही नहीं, उसे सीरियल से भी निकाल दिया.
महिला ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिनटा) से संपर्क किया, जिसने उसे सलाह दी कि क्योंकि मामला आपराधिक है, इसलिए उसे पुलिस के पास जाना चाहिए.
बलाल को बुधवार को गोरेगांव फिल्म सिटी से दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया. उन दोनों पर साई बलाल की मदद करने का शक है.
इनपुट: IANS