scorecardresearch
 

'उड़ान' सीरियल के विलेन साई बलाल यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार

चर्चित टीवी सीरियल 'उड़ान' सीरियल में विलेन का किरदार निभाने वाले साई बलाल को अपनी को-स्टार का यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
Sai Ballal
Sai Ballal

चर्चित टीवी सीरियल 'उड़ान' सीरियल में विलेन का किरदार निभाने वाले साई बलाल को अपनी को-स्टार का यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, कुछ दिन पहले मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन में एक महिला ने साई बलाल के खिलाफ उसका यौन उत्पीड़न के मामले में शिकायत दर्ज करवाई. यह महिला सीरियल 'उड़ान' में साई बलाल की को-स्टार बताई जा रही हैं .

एसीपी डॉ. सुधाकर पुजारी ने बताया कि पीड़िता की शि‍कायत पर आरोपी साई बलाल के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करने के बाद उसे बुधवार शाम गोरेगांव फिल्म सिटी से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement