कई दिनों से बिग बॉस कंटेस्टेंट बानी जे को लेकर चर्चा थी कि वह टीवी एक्टर युवराज ठाकुर के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन हाल ही में खुद बानी
के ब्वॉयफ्रेंड युवराज ठाकुर ने India Forums को दिए गए इंटरव्यू में इस पहेली से पर्दा उठा ही दिया. युवराज ने इस बात का खुलासा किया कि वह बानी
के साथ पिछले 4 महीने से रिलेशनशिप में हैं.
आज(29 नवंबर) बानी का बर्थडे है जिसके चलते उनके ब्वॉयफ्रेंड युवराज ने बानी के लिए अपने इंस्टाग्राम
अकांउट पर शानदार मैसेज पोस्ट किया है. युवराज ने ना सिर्फ बानी के लिए खूबसूरत मैसेज लिखा बल्कि उन्होंने बानी का हाथ पकड़े हुए एक क्यूट
वीडियो भी शेयर किया है.
A video posted by Yuvraj Thakur (@yuv_thehuman) on
कुछ दिनों पहले ही बानी को बिग बॉस के घर कुछ तस्वीरों को हाथ में लिए हुए सिसकते देखा गया था. घर के सदस्य गौरव
ने उनके खराब मूड के बारे में सवाल भी किया था लेकिन बानी ने सिर्फ ये कह दिया कि वह घर के माहौल से तंग आ गई हैं.
लेकिन कहीं ना कहीं ये साफ था कि वह किसी को बहुत ज्यादा मिस कर रहीं थीं. तो क्या वह ब्वॉयफ्रेंड युवराज को ही तो मिस नहीं कर रहीं थी....?