scorecardresearch
 

Bigg boss 10: बानी के ब्वॉयफ्रेंड युवराज ठाकुर ने बानी को इस अंदाज में किया बर्थडे विश

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट बानी के जन्मदिन पर उनके ब्वॉयफ्रेंड युवराज ने उनको इंस्टाग्राम पर दी जन्मदिन की बधाई.

Advertisement
X
बानी और युवराज ठाकुर
बानी और युवराज ठाकुर

Advertisement

कई दिनों से बिग बॉस कंटेस्टेंट बानी जे को लेकर चर्चा थी कि वह टीवी एक्टर युवराज ठाकुर के साथ रिलेशनशि‍प में हैं. लेकिन हाल ही में खुद बानी के ब्वॉयफ्रेंड युवराज ठाकुर ने India Forums को दिए गए इंटरव्यू में इस पहेली से पर्दा उठा ही दिया. युवराज ने इस बात का खुलासा किया कि वह बानी के साथ पिछले 4 महीने से रिलेशनशि‍प में हैं.

आज(29 नवंबर) बानी का बर्थडे है जिसके चलते उनके ब्वॉयफ्रेंड युवराज ने बानी के लिए अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शानदार मैसेज पोस्ट किया है. युवराज ने ना सिर्फ बानी के लिए खूबसूरत मैसेज लिखा बल्कि उन्होंने बानी का हाथ पकड़े हुए एक क्यूट वीडियो भी शेयर किया है.

Dear land, You were the land and I was the wanderer. I dreamt of wandering everywhere but to be nowhere. I walked for nothing, I wanted nothing, I am nothing and I want nothing but I happened to be on this beautiful majestic land that happened to be you. It's vibrant and here each grain of sand breathes life. I am scared to be here because it's so beautiful. I am scared to be a little selfish and to stay here longer than I have ever let anyone stay in my memories. So I ran faster than I could have ever run. I ran away from this beautiful land but then I realised that the land is expanding itself all around me, its following me. I got tired, fell on my knees helplessly. Just then land whispered in my ear that don't run! Remember that You are nothing, so stay where you are. Right now, you are running away to escape from something and to find something. Don't run away from me, be nothing again and I promise you that I will be around you as your NOTHING always and forever. Promise. And the wanderer kept walking to nothing, the land kept following him till the horizon of nothing. They found oneness in their nothingness. Yours truly Nothing. #yuvwrites #birthdaysmonth

A video posted by Yuvraj Thakur (@yuv_thehuman) on

कुछ दिनों पहले ही बानी को बिग बॉस के घर कुछ तस्वीरों को हाथ में लिए हुए सिसकते देखा गया था. घर के सदस्य गौरव ने उनके खराब मूड के बारे में सवाल भी किया था लेकिन बानी ने  सिर्फ ये कह दिया कि वह घर के माहौल से तंग आ गई हैं. लेकिन कहीं ना कहीं ये साफ था कि वह कि‍सी को बहु‍त ज्यादा मिस कर रहीं थीं. तो क्या वह ब्वॉयफ्रेंड युवराज को ही तो मिस नहीं कर रहीं थी....?

Advertisement
Advertisement