scorecardresearch
 

लॉकडाउन में कैसे समय बिता रहे हैं आपके चहेते टीवी सितारे? पढ़ें रूटीन

आजतक ने टीवी के कुछ पॉपुलर सितारों से की खास बातचीत और उनसे जाना कि कैसा उनका लॉक डाउन रूटीन. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान निम्रत ने बताया कि वो लॉक डाउन में कैसे टाइम स्पेंड कर रही है.

Advertisement
X
निम्रत कौर अहलुवालिया और दीपिका सिंह
निम्रत कौर अहलुवालिया और दीपिका सिंह

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स अलग-अलग तरह से अपना मन बहला रहे हैं. कुछ सितारे अपनी कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं, तो कुछ अपने शूटिंग के दिनों मिस कर रहे है, वहीं कुछ हो गए हैं बोर. बहुत से टीवी कपल्स ऐसे भी हैं जो कपल गोल्स सेट करने में लगे हुए हैं. इस लॉक डाउन में सितारों के कई हिडन टैलेंट बाहर निकलकर आ रहे है.

आजतक ने टीवी के कुछ पॉपुलर सितारों से की खास बातचीत और उनसे जाना कि कैसा उनका लॉक डाउन रूटीन. आइए आपको बताएं:

एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलूवालिया जिन्हें आप छोटी सरदारनी में मेहर के किरदार में देखते है वो इस लॉक डाउन में अपनी शूटिंग अपने सीरियल और अपने काम को बहुत मिस कर रही है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान निम्रत ने बताया कि वो लॉक डाउन में कैसे टाइम स्पेंड कर रही है.

Advertisement

खुद को तलाश रहीं निम्रत

निम्रत ने कहा, 'जब लॉक डाउन शुरू हुआ तो पहले-पहले तो मैं बहुत अजीब महसूस कर रही थी और इस माहौल में पॉजिटिव सोच रखने की कोशिश कर रही थी. साथ ही जब आप एक किरदार निभाते हो घंटों सेट पर उसी किरदार में रहते हो तो खुद को भूल जाते हो. शुरुआत में मैं खुदको जानने में लगी थी. मैं वो सारी चीजें कर रही थी जिसे करने का मेरे पास वक्त नहीं था जैसे कि मेरी पसंदीदा मूवी देखना, फैमिली से वीडियो कॉल पर बाते करना घर का काम करना लेकिन 35 दिनों के बाद मैं लो फील करने लगी और मुझे लगता है ऐसा होता है, ये नार्मल बात है. क्योंकि हम सब एक महामारी में है और सब परेशान है कि लाइफ आगे कैसे चलेगी. लेकिन कोरोना से लड़ने के लिए लॉक डाउन जरूरी है इसलिए हिम्मत मत हारिए.'

जब ऋषि कपूर ने पहली बार अपने दोस्त को रुंधे गले से बताया, मुझे कैंसर हो गया

पति संग टिक टॉक पर मस्ती कर रहीं दीपिका

एक्ट्रेस दीपिका सिंह, जिन्हें आप दिया और बाती हम और कवच जैसे सीरियलों में देख चुके हैं, भी फिलहाल लॉकडाउन में अपने पति, बच्चे और जॉइंट फैमिली संग टाइम बिता रहीं है. हमसे बातचीत में दीपिका ने बताया कि लॉकडाउन में वो कैसे अपना दिन बिताती हैं. दीपिका ने कहा, 'मैं सुबह जल्दी उठती हूं, योग करती हूं, नाश्ता बनाती हूं, बेटे सोहम के साथ खेलती हूं, उसे पढ़ाती हूं, पति के साथ टिक टॉक वीडियोज बनाती हूं, मूवीज देखती हूं और मैं जॉइंट फैमिली में रहती हूं तो सब मिल जुलकर काम करते है.'

View this post on Instagram

@rohitraj.goyal 🤪😜 #lockdownlife #quarantine #quarantinelife #stayhealthy #stayhappy😊 #stayhome

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on

Advertisement

बता दें कि कवच के बाद दीपिका ने कोई सीरियल नहीं किया क्योंकि हाल ही में उन्हें लो बीपी की शिकायत थी और उनकी तबियत ठीक नहीं थी. उनका कहना है कि उसके बाद लॉकडाउन हो गया लेकिन दीपिका सिंह अपनी फैमिली के साथ घर पर लॉकडाउन को एन्जॉय कर रही है और पति और बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

शिवांगी जोशी को आज भी 'बीवी' कहकर बुलाते हैं विशाल आदित्य सिंह, ये है वजह

मलंग स्टार्स संग दिशा पाटनी की वर्चुअल मीटिंग, शेयर की फोटो

दीपिका सिंह और निम्रत कौर अहलुवालिया की तरह अन्य टीवी सेलेब्स भी घर पर ही समय बिता रहे हैं. स्टार्स कुकिंग और वीडियो बनाने में सबसे ज्यादा समय दे रहे हैं. वहीं कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने घर से ही अपना शो शुरू कर दिया है, जिसमें वे लॉकडाउन के अन्दर की जिंदगी पर कॉमेडी करते हैं.

Advertisement
Advertisement