scorecardresearch
 

हीरो के रीमेक में सलमान के साथ रोमांस करेंगी अनिता हसनंदानी

टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी की लॉटरी लग गई है. उन्हें हीरो के रीमेक में भूमिका मिल गई है और वो भी सलमान के अपोजिट. इस खबर की पुष्टि किसी और ने नहीं, खुद अनिता ने की है.

Advertisement
X
Anita Hassanandan
Anita Hassanandan

टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी की लॉटरी लग गई है. उन्हें हीरो के रीमेक में भूमिका मिल गई है और वो भी सलमान के अपोजिट. इस खबर की पुष्टि किसी और ने नहीं, खुद अनिता ने की है. हीरो सुभाष ने बनाई थी, जो कि 1983 की ब्लॉकबस्टर हिट थी.

अनिता से जब उनके रोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने इस बात स्वीकारी कि वह इस फिल्म में काम करने वाली हैं. हीरो के रीमेक को सलमान खान और निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. सलमान के साथ नहीं हुआ झगड़ा: सोनाक्षी

Advertisement

अनिता इस रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मेरा रोल स्टार प्लस पर दिखाए जा रहे सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' से बिल्कुल अलग होगा. गौरतलब है कि अनिता इससे पहले दस कहानियां और कुछ तो है जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement