टीवी इंडस्ट्री का जानी मानी कलाकार अंकिता लोखंडे अब जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. बॉलीवुड के गलियारों से खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं.
यह फिल्म कोई छोटी-मोटी फिल्म नहीं, बल्कि हाल ही में 'बाजीरॉव मस्तानी' जैसी हिट फिल्म दे चुके संजय लीला भंसाली की फिल्म है. दरअसल निर्देशक संजयलीला भंसाली एक बड़े बजट की फिल्म 'पद्मावती' बनाने जा रहें हैं, जिसमें वह 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता को कास्ट कर सकते हैं.
खबरों की मानें तो हाल ही में अंकिता को नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ उनके ऑफिस में घंटो बातचीत करते देखा गया था. ऐसे में ये अटकले लगाई जा रही हैं कि भंसाली अंकिता को इस फिल्म में लेने वाले हैं.
बता दें कि इस फिल्म में महारानी पद्मावती के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण का नाम फाइनल कर लिया गया है. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि अंकिता फिल्म में कौन सा किरदार निभाएंगी.