scorecardresearch
 

क्या बिग बॉस 13 के लिए दलजीत कौर छोड़ रही है अपना शो? ऐसी है चर्चा

दलजीत कौर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दलजीत ने अपना टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा छोड़ दिया है.

Advertisement
X
दलजीत कौर
दलजीत कौर

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी विवादित शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं. लेकिन अब दलजीत अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. दलजीत से संबंधित इस नई खबर से उनके फैन्स को एक ओर जहां खुशी का एहसास होगा तो वहीं कुछ फैन्स को ये खबर निराश भी कर सकती है.

दरअसल, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक दलजीत ने अपना टीवी शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' छोड़ दिया है. रिपोर्ट की मानें तो दलजीत टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 13 में जाने की प्लानिंग कर रही हैं. इसके लिए दलजीत ने अपने शो को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दलजीत ने शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा के मेकर्स को अपने इस फैसले के बारे में भी बता दिया है और अब मेकर्स ने दलजीत के कैरेक्टर यानी अंतरा को निभाने के लिए दूसरी एक्ट्रेस की तलाश भी जारी कर दी है.

Advertisement

View this post on Instagram

“Yesterday is gone, tomorrow is a mystery, today is a blessing.” #morning #timetobegintheday #getstarted #wednesday Picture curtesy: my sweetest niece gunjan

A post shared by DEEPA (@kaurdalljiet) on

सूत्रों के हवाले से स्पॉटबॉय ने बताया, 'दलजीत शो में नोटिस पीरियड पर काम कर रही हैं. वो बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने वाली हैं. इसके लिए शो के मेकर्स को नई अंतरा की कास्टिंग के बारे में बता दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर शो के मेकर्स ने भी दजलीज के रिप्लेसमेंट के लिए शो में नई अंतरा की तलाश में ऑडिशंस शुरू कर दिए हैं. हालांकि इस पूरे मामले पर दलजीत ने कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा है.'

बता दें कि इससे पहले दलजीत, सीरियल कुमकुम भाग्य, स्वरागिनी, कैसा ये प्यार है और इस प्यार को क्या नाम दूं आदि शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि बिग बॉस 13 में दलजीत कौर को उनके एक्स हसबैंड शालीन भनोत के साथ पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने एक्स-कपल को शो के लिए अप्रोच किया है. हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से सलमान खान के शो में आने की कंफर्मेशन नहीं दी गई है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस में दलजीत अपने एक्स हसबैंड संग एंट्री करेंगी या फिर अकेले ही दिखाई देंगी.

Advertisement
Advertisement