श्रीदेवी बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गईं. वे अपने पीछे असीम यादें छोड़ गईं. फिल्म और टीवी के सितारे उनके प्रति अलग-अलग तरह से अपना दुख प्रकट कर रहे हैं.
श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और सीरियल 'दिया और बाती हम' की लीड एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी श्रीदेवी की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया. दीपिका ने लिखा है, "मुझे आपके कारण सफलता मिली. मैं आपकी वजह से ही फेमस हुई हूं. मेरे कई फैन्स को ऐसा लगता है कि मैं श्रीदेवी की तरह दिखती हूं. शायद यही लुक्स की वजह से मुझे पहला ब्रेक मिला. मैं आपसे सिंगापुर में टीवी शो 'दीया और बाती हम' की शूटिंग के दौरान मिली थी. आपने मुझे शुभकामनाएं दी थीं. मैं आज भी आपकी उस मुस्कुराहट को भुला नहीं पाई हूं, जो तब आपके चेहरे पर थी."
'दीया और बाती हम' में दीपिका ने संध्या बींदणी का किरदार निभाया है. उनमें श्रीदेवी के शुरुआत दौर की झलक देखने को मिलती है. दीपिका ने श्रीदेवी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की.
क्या श्रीदेवी की आखिरी तस्वीर में इस एक चीज पर गौर किया आपने?
अंतिम यात्रा से पहले श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को सुहागन की तरह सजाया गया था. सुर्ख लाल रंग की साड़ी में श्रीदेवी का शव देखकर कोई कह ही नहीं सका कि वो अब इस दुनिया से विदा ले चुकी हैं. श्रीदेवी के शव को तिरंगे से लपेटा गया था, साथ ही महाराष्ट्र पुलिस की ओर से पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी की राजकीय सम्मान से विदाई दी गई.