टीवी दुनिया में जाना पहचाना नाम दिव्यांका त्रिपाठी ने एक चैलेंज स्वीकर किया है. चैलेंज है ब्लैक एंड व्हाइट, जिसके तहत लोगों को अपनी फोटो डालनी होती है. दिव्यांका त्रिपाठी ने चैलेंज स्वीकार करते हुए अपनी एक ब्लैंक एंड व्हाइट फोटो डाली है जिसमें उनकी खूबसूरती झलककर सामने आ रही है. इस फोटो में दिव्यांका दुल्हन के लुक में हैं.
दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए एक सुंदर सा नोट भी लिखा है. दिव्यांका ने लिखा है- अभी भी आप सोच रहे हैं कि #BnWChallange क्या है? यह इस बात के लिए है कि महिलाएं दुनिया भर में हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक साथ खड़ी नजर आएं. दुनिया भले ही आगे बढ़ गई हो लेकिन बच्चियों की गर्भ में हत्या, महिलाओं पर अत्याचार, घरेलू हिंसा, असमानता ऐसे मामले हैं जो लगातार हो रहे हैं. इस पोस्ट के साथ हम महिलाएं ऐलान कर रही हैं कि हम एक साथ हैं और सबके लिए खड़े हैं. एक साथ हम कभी नहीं टूटेंगे.
View this post on Instagram
रिया के बहाने नवाज के भाई ने भाभी पर साधा निशाना? कई लोग करते ब्लैकमेल
मां वैष्णो देवी फेम मदिराक्षी ने खोले मैरिड लाइफ के राज, 4 बजे उठकर पति बनाते हैं खाना
स्टार डाल रहे हैं ब्लैक एंड व्हाइट फोटो
कुछ दिनों से फिल्मी दुनिया के स्टार्स इस मूवमेंट से जुड़ रहे हैं. वे अपने सोशल मीडिया पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करके महिलाओं के साथ खड़ा होने का मैसेज दे रहे हैं. सारा अली खान, बिपाशा बसु, टीना अंबानी, दीया मिर्जा, लिजा रे, सोनम कपूर जैसे स्टार्स अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करके इस मैसेज को सपोर्ट किया है.