scorecardresearch
 

दिव्यांका ने स्वीकार किया ब्लैक एंड व्हाइट चैलेंज, पोस्ट की अपनी खूबसूरत फोटो

दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए एक सुंदर सा नोट भी लिखा है. दिव्यांका ने लिखा है- अभी भी आप सोच रहे हैं कि BnWChallange क्या है? यह इस बात के लिए है कि महिलाएं दुनिया भर में हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक साथ खड़ी नजर आएं.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

टीवी दुनिया में जाना पहचाना नाम दिव्यांका त्रिपाठी ने एक चैलेंज स्वीकर किया है. चैलेंज है ब्लैक एंड व्हाइट, जिसके तहत लोगों को अपनी फोटो डालनी होती है. दिव्यांका त्रिपाठी ने चैलेंज स्वीकार करते हुए अपनी एक ब्लैंक एंड व्हाइट फोटो डाली है जिसमें उनकी खूबसूरती झलककर सामने आ रही है. इस फोटो में दिव्यांका दुल्हन के लुक में हैं.

दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए एक सुंदर सा नोट भी लिखा है. दिव्यांका ने लिखा है- अभी भी आप सोच रहे हैं कि #BnWChallange क्या है? यह इस बात के लिए है कि महिलाएं दुनिया भर में हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक साथ खड़ी नजर आएं. दुनिया भले ही आगे बढ़ गई हो लेकिन बच्चियों की गर्भ में हत्या, महिलाओं पर अत्याचार, घरेलू हिंसा, असमानता ऐसे मामले हैं जो लगातार हो रहे हैं. इस पोस्ट के साथ हम महिलाएं ऐलान कर रही हैं कि हम एक साथ हैं और सबके लिए खड़े हैं. एक साथ हम कभी नहीं टूटेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Ever wonder what this #BnWChallange is about? It's to acknowledge that we women stand together in solidarity against atrocities towards us across globe. World may be advancing yet we see the cases of femicide, female foeticide, domestic violence or inequality in personal and professional front- acts that drain the colours off a woman's soul. We women are announcing with these posts, that we are there for each other. TOGETHER WE WON'T BREAK! #ChallengeAccepted Thanks for nominating me @sayantanighosh0609 @akanksha8000 @parekh_forum @tanvisparekh I nominate YOU wonder women following me. Let's roar together! #StayTogether #StayStrong #LetsNotKeepSilent #Sisterhood

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on

रिया के बहाने नवाज के भाई ने भाभी पर साधा निशाना? कई लोग करते ब्लैकमेल

मां वैष्णो देवी फेम मदिराक्षी ने खोले मैरिड लाइफ के राज, 4 बजे उठकर पति बनाते हैं खाना

स्टार डाल रहे हैं ब्लैक एंड व्हाइट फोटो

कुछ दिनों से फिल्मी दुनिया के स्टार्स इस मूवमेंट से जुड़ रहे हैं. वे अपने सोशल मीडिया पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करके महिलाओं के साथ खड़ा होने का मैसेज दे रहे हैं. सारा अली खान, बिपाशा बसु, टीना अंबानी, दीया मिर्जा, लिजा रे, सोनम कपूर जैसे स्टार्स अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करके इस मैसेज को सपोर्ट किया है.

Advertisement
Advertisement