7 जून को एकता कपूर का जन्मदिन था. शनिवार को एकता कपूर ने अपने जुहू स्थित बंगले में बर्थडे पार्टी भी रखी थी. पार्टी में टीवी जगत के नामी सितारे पहुंचे थे. कसौटी जिंदगी की 2 की पूरी कास्ट एकता कपूर के बर्थडे बैश में शामिल हुई थी. लेकिन टीवी का एक बड़ा चेहरा पार्टी में नजर नहीं आया. यहां बात हो रही है 'ये है मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की.
दिव्यांका त्रिपाठी के एकता कपूर की बर्थडे पार्टी में ना दिखने के बाद कयास लगने लगे कि एकता कपूर और टीवी एक्ट्रेस के बीच अनबन हो गई है. खबरें हैं कि दिव्यांका का वेब शो 'कोल्ड लस्सी एंड चिकन मसाला' की प्रोडक्शन टीम के साथ तालमेल नहीं बैठ रहा है. एकता कपूर का ये शो ALT Balaji पर टेलीकास्ट होगा. इसमें दिव्यांका के अपोजिट राजीव खंडेलवाल होंगे.
View this post on Instagram
लेकिन जब दिव्यांका त्रिपाठी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने एकता कपूर संग अनबन की खबरों को गलत बताया. साथ ही बर्थडे पार्टी शामिल ना होने की वजह बताई. बकौल दिव्यांका त्रिपाठी- एकता और मेरे बीच कोई मनमुटाव नहीं है. चीजें पहले की ही तरह बनी हुई हैं. मैं एकता कपूर के जन्मदिन में नहीं गई क्योंकि मैं शो कोल्ड लस्सी... की शूटिंग में बिजी थी.
View this post on Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी और एकता कपूर काफी करीब हैं. दोनों साथ में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दिव्यांका त्रिपाठी को अक्सर एकता कपूर की पार्टियों में स्पॉट किया जाता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो दिव्यांका न्यू वेब शो कोल्ड लस्सी एंड चिकन मसाला की शूटिंग में बिजी हैं.