scorecardresearch
 

टीवी एक्‍ट्रेस को धमकी देने और बदसलूकी के आरोप में राखी सावंत का भाई गिरफ्तार

एक्‍ट्रेस राखी सावंत का भाई टीवी एक्‍ट्रेस रितु खन्‍ना के साथ बदसलूकी करने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

Advertisement

बॉलीवुड की आइटम गर्ल और एक्‍ट्रेस राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को मुंबई के ओशिवारा पुलिस ने टीवी अभिनेत्री रितू खन्ना के साथ बदसलूकी और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

मुंबई के ओशिवारा लोखंडवाला इलाके में स्थित एक कैफे कॉफी डे में बीती रात अभिनेत्री रितू खन्ना अपने ब्यॉयफ्रेंड रोहित कपूर के साथ गई थीं. उस वक्‍त वहां पर अभिनेत्री राखी सावंत के भाई राकेश भी अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठे हुए थे. रितु कहना है कि राकेश के साथ उनके कई मित्र भी थे और उन्होंने उन पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी और कई अश्लील कमेंट भी किए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने मोबाईल से रितू की फोटो भी लेनी चाही.

शराब के नशे में राकेश सावंत और उनके साथ बैठे लोगों ने बदसलूकी की. इसके बाद अभिनेत्री ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के वक्त राकेश शराब के नशे में थे.

Advertisement

टीवी एक्‍ट्रेस रितु खन्‍ना ‘झांसी की रानी’, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ और ‘शकुतंला’ से चर्चित सीरियल्‍स में काम कर चुकी हैं और इसके अलावा रितु ने ‘क्राइम पेट्रोल’ के कई एपिसोड में काम किया है.

Advertisement
Advertisement