लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स शूटिंग तो नहीं कर पा रहे लेकिन अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया के जरिेए फैन्स से जरूर जुड़े हुए हैं. लॉकडाउन में हिना खान भले ही अपने घर पर है लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ लगातार टच में हैं. वो सोशल मीडिया के जरिए फैन्स तक अपना रूटीन, अपना फिटनेस फंडा, कैसे वो घर में फैमिली के साथ टाइम बिता रहीं है, ये सब पहुंचाती रहती हैं.
लॉकडाउन में हिना की वेब सीरीज आई है जिसका नाम ही स्मार्टफोन है. इसी सिलसिले में आज तक ने हिना खान से की खास बातचीत की. हिना खान ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए ही वह फैन्स तक पहुंच पाती हैं. हिना खान ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है और ऐसे में मेरी वेब सीरीज रिलीज हुई है स्मार्टफोन. हम चाहते हैं कि इस लॉकडाउन में जो घर पर हैं वो एंटरटेन होते रहें.
हिना खान ने छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर काम किया है. जहां एक तरफ बहूरानी बनकर दर्शकों का दिल जीत तो बिग बॉस में फैशन मंत्रा बताया. इतना ही नहीं फिल्मो में भी हिना ने अपना सिक्का जमाया. अब हिना खान इस वेब सीरीज में नजर आने जा रही हैं जिसमें वह एक हाउस वाइफ बनकर नजर आएंगी. सीरीज में दिखाया जाएगा कि एक घर की साधारण सी औरत के पास जब स्मार्टफोन आता है तो वह क्या कुछ कर सकती है.
View this post on Instagram
Congratulations 👏 @realhinakhan for winning #TelevisionStarDecade Award at #GoldAwards #HinaKhan
मालूम हो कि हिना खान लॉकडाउन के दौरान लोगों को अवेयर करने के लिए भी लगातर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. उन्होंने कहा, "मैंने मास्क बनाते हुए वीडियोज डाले थे जो 14 लाख लोगों ने देखे. और भी कई सारे वीडियो जैसे ग्रोसरी को कैसे साफ करें. इन्हें लोगों ने खूब पसंद किया. इसके लिए मैंने बहुत रिसर्च भी की."
लॉकडाउन: डांस मस्ती से होती है करण की शुरुआत, देखें यश-रूही संग परफॉर्मेंस
घूमकेतु ट्रेलर: गुमशुदा नवाज की तलाश में अनुराग कश्यप, दिखी बिग बी की झलक
हिना खान ने कहा कि उनका मानना है कि अगर लोगों का फेवरेट एक्टर उनसे मास्क पहनने को कहेगा तो लोग जरूर पहनेंगे. अगर ऐसा हुआ तो उन्हें बहुत खुशी होगी. हिना ने बताया, "इस लॉकडाउन में मैं खुद को व्यस्त रख रही हूं. मैं पेंटिंग करती हूं. गाने गाती हूं, परिवार के साथ समय बिताती हूं और ये सब मैं काम में बिजी रहने की वजह से इन 10 सालों में नही कर पाई थी."