scorecardresearch
 

करण जौहर से शादी कर उनके बच्चों को संभालना चाहती हैं ये टीवी एक्ट्रेस

करण जौहर से शादी करना चाहती है ये टीवी एक्ट्रेस, कहा-'करण जौ‍हर के बच्चों को चाहती हूं संभालना.'

Advertisement
X
 कृतिका कामरा
कृतिका कामरा

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री में कई कपल्स इतने मशहूर हुए हैं कि अरसों तक टीवी स्क्रीन्स पर साथ नहीं दिखने के बाद भी फैन्स उनकी एक झलक देखने के लिए बेचैन रहते हैं. टीवी एक्टर कृतिका कामरा और करण कुंद्रा का ब्रेकअप होने के बाद भी फैन्स दोनों को साथ देखने की गुजारिश कर रहे हैं. लेकिन कृतिका के चौंकाने वाले हालिया बयान से लग रहा है कि फैन्स का ये सपना कभी पूरा नहीं हो सकता.

दरअसल इरा दुबे के चैट शो में करण वाही संग पहुंची कृतिका कामरा ने एक सवाल के जवाब में एक्स बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के बारे में कहा है कि वह उसे जान से मार देना चाहती हैं.

रणबीर कपूर को बॉउंड्री नहीं पता, करण ने बताया- बिना पूछे चेक किया था मेरा फोन

चैट शो के दौरान जब कृतिका से पूछा गया कि वह किसके साथ शादी करना चाहते हैं, किसके साथ अफेयर करना चाहती हैं और किसे मारना चाहती हैं? ऑप्शन में तीन नाम दिए गए- करण जौहर, करण कुंद्रा और करण वाही. कृतिका ने साफ कहा कि वह करण कुंद्रा को मारना चाहती हैं, करण वाही संग अफेयर करना चाहती हैं और करण जौहर के साथ शादी रचाना चाहती हैं ताकी उनके बच्चों रूही और यश की देखरेख कर सकें.

Advertisement

ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब किसी एक्ट्रेस ने करण जौहर से शादी करने की बात कही है. अब करण जौहर का इस पर क्या रिएक्शन रहता है, ये जानना मजेदार होगा.

करण जौहर को नोटिस, हो सकती है 5 साल की जेल!

बात करें कृतिका के करण कुंद्रा को जान से मारने वाले बयान पर तो इस जोड़ी में ब्रेकअप के बाद ऐसी कोई तनातनी नहीं रही. यहां तक कि कृतिका ने एक बयान में कहा भी था कि उन्हें करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड अनुषा दंडेकर बेहद पसंद है, वह अनुष्का के साथ हैंगआउट करती हैं. उन्हें अनुष्का का फन लविंग गर्ल वाला नेचर बेहद पसंद है.'

Advertisement
Advertisement