सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में रितिक रोशन लीड रोल में हैं. खबर है कि उनके अपोजिट हीरोइन की तलाश पूरी हो चुकी है. बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि सुपरहिट टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' की बुलबुल यानि मृणाल ठाकुर का नाम फाइनल हो चुका है.
निर्माता विकास बहल और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने 15000 स्टूडेंट्स का भी ऑडिशन लिया है. जिसमें से 78 लोगों को चुना गया है. मेकर्स फिल्म की स्टारकास्ट को गंभीरता से देख रहे हैं.
फिल्मों की वजह से दोस्ती में टकराव नहीं होना चाहिए: रितिक रोशन
जानकारी के मुताबिक फिल्म सुपर-30 में वह रितिक की पत्नी का किरदार निभाएंगी. वह इंडो-अमेरिकन फिल्म 'लव सोनिया' में काम कर चुकी हैं. फिल्म 'लाइफ ऑफ पाइ' के प्रोड्यूसर ने बनाई थी. बता दें, इससे पहले मृणाल ठाकुर के आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के रिजेक्ट करने की खबरें आई थीं. हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया था कि ये खबर महज अफवाह है.
यह भी चर्चा थी कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म सुल्तान के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन डायरेक्टर ने अनुष्का को साइन किया. काफी समय से इस टीवी एक्ट्रेस के बॉलीवुड फिल्म में काम करने की खबरें हैं. अब देखना यह है कि रितिक के अपोजिट कास्ट होने की खबर में कितनी सच्चाई है.
'सुपर-30' के बारे में बोले रितिक, मुझे मैथ से डर नहीं लगता
ये फिल्म साल 2018 में 23 नवंबर को रिलीज होगी. सुपर-30 के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी फैंटम फिल्मस और रिलायंस इंटरटेनमेंट के पास है. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. इससे पहले वह क्वीन जैसी सफल फिल्म और शानदार जैसी फ्लॉप फिल्म बना चुके हैं.
रितिक ही बनेंगे आनंद कुमार, 2018 में रिलीज होगी सुपर 30
क्या है कहानी
फिल्म की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है, जो हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं. उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं.